Aapnu Gujarat
अंतरराष्ट्रीय समाचार

डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकारा राष्ट्रपति उम्मीदवारी का नामांकन, कहा – जल्द पूर्ण रोजगार देश में वापस लाएंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर में चुनाव होने हैं और दोनों ही पार्टियां जोरो शोरों से प्रचार कर रही हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्ल्किन पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवारी का नामांकन आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है। इस बार ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन हैं। स्टेज पर जाने से पहले उनकी बेटी इवांका ट्रंप ने अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप का परिचय दिया। ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन (आरएनसी) के आखिरी दिन बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस के ‘साउथ लॉन’ में नामांकन स्वीकार किया। ट्रंप ने कहा कि मैं आज रात आपके समर्थन के साथ यहां खड़ा हूं, पिछले चार शानदार वर्षों में हमने जो असाधारण प्रगति की है, उस पर गर्व है और अगले चार वर्षों में भी हम अमेरिका के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेंगे। ट्रंप ने आगे कहा कि अगले चार सालों में अमेरिका की ऐतिहासिक अर्थव्यवस्था तैयार करेंगे और जल्दी ही पूर्ण रोजगार देश में वापस आएगा। ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ मंच तक आए थे। इवांका ने कोविड-19 के दौरान अपने पिता के कदमों और आर्थिक नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि चार साल पहले, मैंने आपसे कहा था कि मैं संघर्ष के वक्त अपने पिता के साथ खड़ी रहूंगी और चार साल बाद मैं यहां हूं। उन्होंने कहा कि पापा, लोग आप पर अपरंपरागत होने के कारण निशाना साधते हैं लेकिन आपके सच्चे होने की वजह से मुझे आपसे प्यार है और प्रभावशाली होने के लिए मैं आपका सम्मान करती हूं। इवांका ने कहा कि वाशिंगटन ने डोनाल्ड ट्रंप को नहीं बदला, डोनाल्ड ट्रम्प ने वाशिंगटन को बदल दिया।

Related posts

Google took down over 3 million fake business profiles last year from Google Maps

aapnugujarat

શ્રીલંકામાં વધુ હુમલા થઇ શકે : નકાબ ઉપર પ્રતિબંધ

aapnugujarat

फेसबुक अब आत्महत्या रोकने के लिए ३००० लोगों की भर्ती करेगा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1