Aapnu Gujarat
राष्ट्रीय

बिहार मे कोरोना का आतंक

बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,558 हो गई है। गुरुवार को 1,385 नए मरीज मिले। पटना के 378 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह पहली बार है जब पटना में एक दिन में इतने अधिक मरीज मिले हैं। कोरोना के 13,533 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। नालंदा में 93, मुजफ्फरपुर में 68, जमुई में 59, सीवान में 63, भागलपुर में 55, भोजपुर में 54 और पश्चिम चंपारण में 53 मरीज मिले हैं। लखीसराय के 45, गया के 42, सारण के 38, पूर्वी चंपारण के 37, बेगूसराय के 36, मुंगेर के 33, समस्तीपुर के 31 और वैशाली के 30 लोगों को कोरोना का संक्रमण हुआ है। पूर्णिया में 24, जहानाबाद में 23, दरभंगा व बक्सर में 22-22, खगड़िया में 21, गोपालगंज में 18, अरवल और सुपौल में 16-16, शेखपुरा, नवादा तथा बांका में 15-15, मधेपुरा और किशनगंज में 14-14 संक्रमित मिले हैं। कटिहार के 8, कैमूर व सहरसा के 7-7, रोहतास के 6, शिवहर के 5 और औरंगाबाद के 2 लोगों को कोरोना हो गया है।

Related posts

कुशवाहा ने चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत पर CM को ठहराया जिम्मेदार, इस्तीफे की रखी मांग

aapnugujarat

વડાપ્રધાન મોદી ૯ જાન્યુ.એ મહારાષ્ટ્રના સોલાપુરની મુલાકાતે

aapnugujarat

સંજય દત્તને વહેલો કેમ છોડી મૂક્યો ? બોમ્બે હાઈકોર્ટનો મહારાષ્ટ્ર સરકારને વેધક સવાલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1