Aapnu Gujarat
खेल-कूद

वापसी को लेकर धोनी और मेरा एक ही प्लान : रैना

लगभग सात महीने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की मैदान पर वापसी को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। यह तय हो चुका है कि वह अगले 1 मार्च से चेन्नै सुपरकिंग्स (सीएसके) के प्रैक्टिस कैंप में हिस्सा लेंगे और आईपीएल के लिए तैयारियों को अंजाम देकर टीम इंडिया में अपनी वापसी की उम्मीदों को पुख्ता करेंगे।
चेन्नै टीम में धोनी के मैच विनर्स में से एक सुरेश रैना भी घुटने की चोट की वजह से लंबे समय तक मैदान से बाहर थे। रैना एक बार फिर नेट्स पर लौट आए हैं और सीएसके के ऑफिशल कैंप से एक महीना पहले से ही चेन्नै पहुंच गए हैं। वहां वह मुरली विजय, अंबाति रायुडू के साथ पसीना बहा रहे हैं। तो क्या धोनी की तरह वह भी आईपीएल के रास्ते टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं।
रैना ने कहा, मेरा और धोनी का कमोबेश एक ही प्लान है। धोनी इस बार आईपीएल के प्रैक्टिस कैंप से जल्दी जुड़ रहे हैं। उनकी फिटनेस तो काफी अच्छी है। नेट्स पर बस उन्हें एक बार लय में आना होगा। निश्चित तौर पर हम वापसी की सोच रहे हैं। आईपीएल में रन करना है और फिर सिलेक्टर्स पर निर्भर करता है कि वह क्या सोच रहे हैं।

Related posts

કોરોનાની મહામારીને કારણે લાંબા સમય બાદ નેટ પ્રેક્ટિસ કરતા નજરે પડ્યા પંત અને રૈના

editor

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, कोच मिस्बाह और वकार ने दिया इस्तीफा

editor

उमेश यादव सीरीज से बाहर

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1