Aapnu Gujarat
खेल-कूद

बाबर में कोहली, स्मिथ की बराबरी करने की क्षमता : हसी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी को लगता है कि पाकिस्तान के बाबर आजम बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और उनमें विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की बराबरी करने की क्षमता है। बाबर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई टी-20 सीरीज में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे और अब उनकी कोशिश टेस्ट सीरीज में भी इस फॉर्म को बरकरार रखने की होगी।
हसी को लगता है कि अगर बाबर अपने अंदर सुधार करते हैं तो वह कोहली, स्मिथ और केन विलियम्सन की फेहरिस्त में शामिल हो सकते हैं। हसी ने कहा, ‘मुझे ईमानदारी से लगता है कि जब हम विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की बात करते हैं तो बाबर में वो क्षमता है कि वह अपना नाम इस सूची में ला सकें।
हम कोहली, स्मिथ, विलियम्सन और जो रूट की बातें करते हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अगर वह इसी तरह (अभ्यास मैच में लगाए गए शतक) टेस्ट में कुछ बड़े शतक लगाते हैं तो वह भी उतने भी शानदार, लाजवाब और बेहतरीन खिलाड़ी हैं। बाबर ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अभ्यास मैच में 157 रन बना टेस्ट सीरीज के लिए ताल ठोक दी है।

Related posts

India-A team cricketer Rinku Singh suspends by BCCI for 3 months

aapnugujarat

સરકાર ઈન્કાર કરશે તો ભારત વર્લ્ડ કપમાં પાકિસ્તાન સાથે નહીં રમેઃ બીસીસીઆઈ

aapnugujarat

Australia is keen to play more than one day-night Test against India

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1