Aapnu Gujarat
गुजरात

बीआरजी बजेट स्टे का रुपाणी द्वारा शुभारंभ

पीएम नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रॉजेक्ट और लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की वीरगाथा के प्रतीक समान स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, केवडिया में बीआरजी बजेट स्टे परिसर मंगलवार को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने आम जनता के लिए खुला रखा गया । इस मौके पर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने बताया कि, सिर्फ १०० दिनों में पुरानी सरकारी आवास को तोड़कर प्रवासियों के लिए उचित दर की सुविधाओं के साथ बीआरजी बजेट स्टे द्वारा जो सुविधा विकसित की गई है यह अभिनंदन के पात्र है । फिलहाल में यह स्थल पर दैनिक ४७५ रुपये के दर पर आवास की सुविधा देते हुए ४० रुम आम जनता के लिए शुरू किया गया है तथा पर्यटकों के लिए भोजनगृह में विभिन्न प्रकार के व्यंजन दिए जाएंगे । आगामी दिनों में यहां पर पूर्ण स्तर पर १२५ रुम शुरू किए जाएंगे । जिसकी वजह से आम जनता और विद्यार्थी खर्च को उठा सके ऐसा आश्रय बना रहेगा । इस अवसर पर बीआरजी ग्रुप के स्थापक चेयरमैन बकुलेश गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रेरित विचारधारा को साकार करने के उद्देश्य से सरदार सरोवर बांध, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तथा आसपास के क्षेत्रों में स्थित देखने लायक स्थलों की मुलाकात पर आते प्रवासियों तथा स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को उचित दरों पर ४०० से ज्यादा वीजिटर्स रह सके तथा भोजन ले सके ऐसी व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य को साकार करने के लिए बीआरजी बजेट स्टे का निर्माण किया गया है । बीआरजी बजेट स्टे में सिर्फ ४७५ रुपये प्रति व्यक्ति रात के दर पर वीजिटर्स ठहकर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की अपनी मुलाकात को आनंद के साथ ले सकते हैं । इस दौरान बीआरजी बजेट स्टे के लोकार्पण के अवसर पर मौजूद हुए बीआरजी ग्रुप के मैनेजिंग डिरेक्टर सरगम गुप्ता ने बताया कि, बीआरजी ग्रुप के नेतृत्व के तहत केवडिया में कॉर्पोरेट इवेन्ट के साथ नागरिकों के जीवन के यादगार प्रसंगों को दुनिया की सुप्रसिद्ध जगह पर मनाने की सभी सुविधा एक ही स्थल पर यानी कि बीआरजी बजेट स्टे पर उपलब्ध होगा ।

Related posts

પાલનપુરમાં રજા ચિઠ્ઠી વગર ગેરકાયદે કોમ્પ્લેક્ષનું નિર્માણ કરાતાં હાઈકોર્ટમાં રિટ કરાઈ

aapnugujarat

ભાજપ ‘કોંગ્રેસ મુક્ત બુથ’ અભિયાન ચલાવશે : વાઘાણી

aapnugujarat

ઊતરાયણના પ્રસંગે મંદિરોમાં શ્રધ્ધાળુઓની ભારે ભીડ જામી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1