Aapnu Gujarat
व्यापार

सोना 125 रुपए चमका, चांदी में 100 रुपए की गिरावट

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में रही नरमी के बावजूद घरेलू स्तर पर त्योहारी मांग आने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 125 रुपए चढ़कर 39,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि इस दौरान चांदी 100 रुपए गिरावट के साथ 46,900 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार आज सोना हाजिर 2.35 डॉलर घटकर 1,489.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.80 डॉलर प्रति औंस घटकर 1,486.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में नरमी रही। चांदी हाजिर 0.04 डॉलर उतरकर 17.47 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

Related posts

वित्त वर्ष २०१९-२० की पहली तिमाही में ११ % गिरी मकानों की बिक्री : रिपोर्ट

aapnugujarat

પ્રમોટરો દ્વારા શેરના ઓપન માર્કેટ વેચાણને સેબી દ્વારા મંજુરી

aapnugujarat

विश्व बेंक की रिपोर्ट का मोदी सरकार को इंतजार है

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1