Aapnu Gujarat
मनोरंजन

अमिताभ बच्चन को दादा साहब फालके अवॉर्ड मिलने पर सचिन ने दी बधाई

क्रिकेट से संन्यास ले चुके महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर इन दिनों अपने मास्टर स्ट्रोक सोशल वेबसाइट टि्‌वटर पर खेलते दिखते हैं । ऐसा ही एक मास्टर स्ट्रोक सचिन ने आज अमिताभ बच्चन के एक फेमस डायलॉग को लिखकर खेला । दरअसल बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को मंगलवार को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया । इस पर क्रिकेट के इस महानायक ने बॉलिवुड के महानायक को अपने ही अंदाज में बधाई दी ।
सचिन ने अमिताभ बच्चन को ट्‌वीट करते हुए उनकी सुपरहिट फिल्म अग्निपथ का प्रसिद्ध डायलॉग लिखा । फिल्म अग्निपथ का यह डायलॉग सचिन के फेवरिट डायलॉग्स में शुमार है । मास्टर ब्लास्टर ने अपने इस ट्‌वीट में लिखा, विजय दीनानाथ चौहान, पूरा नाम । बाप का नाम दीनानाथ चौहाण, मां का नाम सुहासिनी चौहान । गांव मांडवा । उम्र ३६ यह एक ऐसी लाइन है जो मेरे पेट में आज भी गुदगुदी (रोमांच) मचा देती है! आप दुनियाभर में ऐसे ही दिलों को जीतते रहें अमित जी । सचिन ने हैश टैग दादा साहब फाल्के अवॉर्ड लिखकर आगे लिखा, किरदार अनेक पर शहंशाह बस एक । भारतीय सिनेमा में अपनी अहम छाप छोड़ने वाले देश के महान प्रड्‌यूसर, डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर दादा साहब फाल्के के समान में भारत सरकार ने १९६९ में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड देना शुरू किया था । यह भारतीय सिनेमा का सबसे प्रततिष्ठित पुरस्कार है । सबसे पहले यह पुरस्कार पाने वाली देविका रानी चौधरी थीं । १९७१ में भारतीय डाक ने दादा साहब फाल्के के समान में एक डाक टिकट जारी किया । उस पर उनका चित्र था ।

Related posts

હોટ ઇશા ગુપ્તા ફેશન અને ફિટનેસ અંગે સાવધાન

aapnugujarat

અમિતાભ બચ્ચન હજુ પણ સૌથી વ્યસ્ત સ્ટાર પૈકી એક

aapnugujarat

માનુષી પ્રથમ ફિલ્મને લઇ ઉત્સુક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1