Aapnu Gujarat
राष्ट्रीय

वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी का निधन

प्रख्यात विधिवेत्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी का रविवार को ९५ वर्ष की उम्र में निधन हो गया । उन्होंने बेहद कठिन आपराधिक मामले लड़े और इंदिरा गांधी तथा राजीव गांधी हत्या मामले में आरोपियों का बचाव भी किया था । जेठमलानी ने नयी दिल्ली स्थित अपने आधिकारिक आवास पर सुबह ७.४५ बजे अंतिम सांस ली । उनके बेटे महेश जेठमलानी ने कहा कि पिछले कुछ महीने से उनकी तबियत ठीक नहीं थी । उनके बेटे ने बताया कि उनका जन्मदिन १४ सितम्बर था और अपने ९६वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही उनका निधन हो गया । पूर्व केंद्रीय मंत्री के परिवार में महेश के अलावा उनकी बेटी है जो अमेरिका में रहती है । उनकी एक अन्य बेटी रानी जेठमलानी का २०११ में निधन हो गया था जबकि एक अन्य बेटे जनक की भी पहले मृत्यु हो चुकी है । जेठमलानी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय केंद्रीय कानून मंत्री और शहरी विकास मंत्री रहे थे और बाद में २००४ के लोकसभा चुनाव मे लखनऊ सीट से उन्हीं के खिलाफ चुनाव लड़े । वह २०१० में उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे । जेठमलानी के निधन की खबर आने के तुरंत बाद श्रद्धांजलियों का तांता लग गया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनके निधन पर दुख जताया । राष्ट्रपति सचिवालय ने ट्‌वीट किया, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी के निधन से दुखी हूं । वह सार्वजनिक मुद्दों पर अपनी राय जाहिर करने के लिए जाने जाते थे । देश ने एक प्रख्यात विधिवेत्ता, बुद्धिजीवी को खो दिया है । नायडू ने कहा कि जेठमलानी भारत के बड़े बुद्धिजीवियों में थे और देश ने एक प्रख्यात विधिवेत्ता, देशभक्त और बुद्धिजीवी को खो दिया है जो अपने अंतिम सांस तक सक्रिय रहे ।’ मोदी ने कहा कि जेठमलानी हाजिर जवाब, साहसी और किसी भी विषय पर विचार व्यक्त करने से नहीं हिचकने वाले व्यक्ति थे । प्रधानमंत्री ने ट्‌वीट किया, राम जेठमलानी के निधन से भारत ने एक शानदार वकील और हस्ती को खो दिया है जिसने अदालत और संसद दोनों स्थानों पर काफी योगदान किया । गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जेठमलानी के निधन की खबर जानकर उन्हें गहरा दुख हुआ है और इसे पूरे कानूनी जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है । अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा कि देश ने अपने बेहतरीन वकील को खो दिया है जो काफी साहसी थे तथा काफी संवेदनशील और संवैधानिक मामलों को लड़े । सोलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने भी उनके निधन पर दुख जताया । उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने जेठमलानी को शानदार संसद सदस्य और आपराधिक कानून का अगुआ करार दिया । एससीबीए ने कहा कि जेठमलानी जी वास्तव में भारतीय बार के दिग्गज थे और विलक्षण प्रतिभा के वकील थे । भारत का पूरा कानूनी समाज उन्हें लंबे समय तक याद रखेगा । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जेठमलानी के निधन पर उनके परिवार और दोस्तों से संवेदना जताई । पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें कुशल प्रशाासक और अनुभवी सांसद बताया ।

Related posts

યુપીના ગેંગસ્ટરને જામીન આપવા સુપ્રીમ કોર્ટનો ઈનકાર

editor

सुपर फास्ट तरीके से मिलेगा जीवन बीमा पॉलिसी, IRDA ने बदले नियम

editor

HD Kumaraswamy meets DK Shivakumar at Jail

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1