Aapnu Gujarat
गुजरात

४४ टंकी जर्जर और सबसे ज्यादा उत्तर-पश्चिम जोन में

शहर के बोपल में वर्षों पुरानी पानी की टंकी टूटने की घटना बाद सक्रिय हुए अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने शहर में स्थित सभी ओवरहेड टंकी का सर्वे शुरू किया । यह सर्वे में ४४ ओवरहेड टंकी जर्जर होने का खुलासा होने पर इसे हटा लेने का काम शुरू किया गया है । गोता में स्थित छह दशक पुरानी जर्जर टंकी को मंगलवार को तोड़ दिया गया है । मंगलवार को सुबह से गोता गांव की जर्जर टंकी को तोड़ने के लिए जेसीबी मशीन को काम में लगाया गया है । इसके बाद जोधपुर गांव में स्थित टंकी और बुधवार को ओगणज गांव में जर्जर टंकी को तोड़ दिया जाएगा । अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा बोपल की दुर्घटना बाद शहर में स्थित कुल १६५ ओवरहेड टंकी का सर्वे शुरू किया गया । यह सर्वे के अनुसार कुल ४४ टंकी भयजनक मालूम होने पर इसे लोगों की सुरक्षा के लिए हटा लेने की दिशा में कार्रवाई शुरू की गई है । सूत्रों के अनुसार सबसे ज्यादा १४ जर्जर टंकी उत्तर-पश्चिम जोन में मिली है । पश्चिम जोन में १०, उत्तर-पश्चिम जोन में ८, -उत्तर जोन में ३, पूर्व जोन में २ और एक हाउसींग सोसाइटी की मिलाकर कुल ३ और मध्य जोन में सबसे कम एक जर्जर टंकी है । यह सभी ४४ जर्जर टंकी में से अधिकतर संबंधित ग्राम पंचायत समय की होने से करीब २० से २५ वर्ष पुरानी है । एक दो लाख लीटर पानी की क्षमता वाली यह जर्जर टंकियां कभी भी धराशायी होकर लोगों की सुरक्षा के लिए कभी खतरनाक बन सकती है । इसके साथ टंकी को हटाने के बाद पानी की आपूर्ति बनाये रखने की दिशा में भी प्रशासन ने गंभीरता से विचार किया है । कॉर्पोरेशन द्वारा ओवरहेड टंकी के सर्वे में भले ४४ टंकी जर्जर मिली होने का सामने आया, लेकिन टंकी के आसपास के क्षेत्र को कोर्डन करके लोगों की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया है तथा चेतावनी का बोर्ड रखकर टंकी के आसपास आवागमन नहीं करे यह सूचना स्थानीय लोगों को देने में प्रशासन अभी तक लापरवाही बरत रहा है ।

Related posts

निकोल क्षेत्र में टंकी का स्लैब गिरने के केस में कॉन्ट्रैक्टर सहित तीन गिरफ्तार

aapnugujarat

અમદાવાદમાં કોરાના અંગે મહિલા જાગૃતિ અભિયાન

editor

ગુજરાતમાં સ્વાઈન ફ્લુથી વધુ ૪ના મોતથી હાહાકાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1