Aapnu Gujarat
खेल-कूद

सिनसिनाटी मास्टर्स में उलटफेर का शिकार हुए फेडरर

सात बार के विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर सिनसिनाटी मास्टर्स में प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-70 रूस के आंद्रे रुबलेव के हाथोंउलटफेर का शिकार हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 21 साल के आंद्रे ने वल्र्ड नंबर-3 फेडरर को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में आंद्रे का सामना हमवतन डेनिल मेडमेडेव से होगा। फेडरर ने कहा, वह आज बेहतरीन खेल रहे थे। उन्होंने मुझे ज्यादा मौके नहीं दिए। मेरे लिए यह मुश्किल था लेकिन उनके लिए शानदार मैच था। मैं उनके खेल से प्रभावित हूं। 
फेडरर को हराने के बाद रूसी खिलाड़ी ने कहा, जब आप फेडरर जैसे दिग्गज के सामने खेलते हैं तो यह एहसास शानदार होता है। यहां सभी लोग अंत तक उनका साथ दे रहे थे। मुझे उम्मीद है कि एक दिन मेरे साथ भी ऐसा होगा। उन्होंने कहा, मैं इस मैच में बस अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहा था और अपने दिमाग में सोच रहा था कि मुझे हर एक अंक के लिए खेलना है।

Related posts

रणजी की नॉकआउट मैचों में इस्तेमाल करेंगे DRS : BCCI

aapnugujarat

पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा

editor

धोनी में विपरीत स्थितियों से लडक़र मजबूती से आगे बढऩे की क्षमता : अरुण पांडे

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1