Aapnu Gujarat
गुजरात

सरदार सरोवर बांध की सतह १२६.१२ मीटर पर पहुंच गई

केवडिया उपरवास में बारिश होने पर नर्मदा बांध में १.१७ लाख क्युसेक पानी की मात्रा हो रही है । जिसकी वजह से नर्मदा बांध के जलस्तर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है । नर्मदा बांध के जलस्तर में पिछले १० घंटे में १५ सेमी की वृद्धि हुई है । जिसकी वजह से बांध का जलस्तर १२६.१२ मीटर पर पहुंच गई है । सरदार सरोवर बांध का जलस्तर बढ़ने पर और बांध में नए जल की राजस्व होने पर किसानों में खुशी की लहर फैल गई । नर्मदा बांध में जलस्तर बढ़ने पर किसानों की खेती और सिंचाई के पानी की समस्या कुछ हद तक दूर हो जाए ऐसा है । आगामी दिनों में भी नर्मदा बांध के जलस्तर में वृद्धि होने की पूरी संभावना है । सरदार सरोवर नर्मदा बांध के उपरवास के केचमेन्ट क्षेत्र में और मध्यप्रदेश के क्षेत्र में बारिश होने पर पानी की मात्रा बड़े प्रमाण में हुई है । दूसरी तरफ सीएचपीएच के टर्बाइन अभी भी बंद है । फिलहाल नर्मदा नहर में पांच हजार क्युसेक पानी छोड़ा जा रहा है । फिलहाल बांध में १७६० एमसीएम लाइव स्टोरेज पानी है । बांध का जलस्तर १२६.१२ मीटर पर पहुंच गई है ।77

Related posts

ગુજરાતમાં ચૂંટણી પ્રચાર કરવા મોદી તૈયાર

aapnugujarat

છોટાઉદેપુર ભાજપ દ્વારા સ્નેહ મિલન કાર્યક્રમ યોજાયો

aapnugujarat

સાગબારા ખાતે વન અને આદિજાતિ રાજ્યમંત્રીશ્રી શબ્દશરણભાઇ તડવીના વરદ્ હસ્તે ધ્વજવંદન યોજાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1