Aapnu Gujarat
खेल-कूद

पृथ्वी को कुछ ज्यादा ही कड़ी सजा दी गई है : वेंगसरकर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी पर वाडा द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन को लेकर लगे ८ महीने के निलंबन कुछ ज्यादा ही कड़ा करार दिया है । १९ वर्षीय इस क्रिकेटर को बीसीसीआई ने १५ नवंबर तक प्रतिबंधित कर दिया है । साव के शरीर में फरवरी में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के दौरान हुई जांच के दौरान टरबुलाइन पाया गया था । वेंगसरकर ने कहा, मुझे लगता है कि साव को अपराध को देखते हुए थोड़ी कड़ी सजा दी गई है । बीसीसीआई उनकी उम्र और बैकग्राउंड को देखते हुए उन्हें हल्की सजा दे सकती थी । पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि एक सामान्य बैकग्राउंड से आने वाले युवा खिलाड़ी के लिए यह सजा थोड़ी ज्यादा है । उन्होंने कहा, यह सजा ज्यादा है । उन्हें या तो राज्य स्तर या फिर नैशनल क्रिकेट अकादमी या फिर सपॉर्ट स्टाफ द्वारा इसकी जानकारी दी जानी चाहिए । सामान्य परिदृश्य से आने वाले खिलाड़ियों को प्रतिबंधित पदार्थो और खांसी की दवा के बारे में जानकारी नहीं होती ।
वेंगसरकर ने कहा, उन्हें आठ महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया है इस वजह से वह कई महत्वपूर्ण मुकाबले नहीं खेल पाएंगे । बीसीसीआई इसके बजाय उन्हें तीन या चार महीने के लिए बैन कर सकती थी । यह काफी होता और साथ ही उनके व अन्य खिलाड़ियों के लिए गंभीर संदेश भी होता ।

Related posts

ऑस्ट्रेलिया की बार्टी ने जीता पहला ग्रैंडस्लैम खिताब

aapnugujarat

Carolina Marin wons China Open Badminton Tournament title by defeating Tai Xu Ying

aapnugujarat

કાર્બરે વિમ્બલ્ડન ૨૦૧૮નો મહિલા સિંગલ્સનો તાજ જીત્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1