Aapnu Gujarat
ताजा खबरराष्ट्रीय

बजट में होम बायर्स को मिल सकता है तोहफा

सरकार आम बजट में हाउसिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के उपाय कर सकती है । वह इसे सुस्त अर्थव्यवस्था में जान फूंकने और रोजगार के ज्यादा मौके बनाने का ऐसा तरीका मान रही है, जिसका असर जल्द पड़ेगा । इसी के तहत, सरकार बड़ा टैक्स बेनिफिट देने पर विचार कर रही है ताकि घरों की खरीदारी को बढ़ावा मिल सके । अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए ब्याज दरें घटाने और दूसरा मकान खरीदने पर कुछ बेनिफिट्‌स बहाल करने पर भी विचार किया जा रहा है । एक बड़े सरकारी अधिकारी ने बताया, राय यह बन रही है कि हाउसिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कुछ इंसेंटिव्स दिए जाने चाहिए । उन्होंने कहा कि ज्यादा टैक्स इंसेंटिव और अफोर्डेबल हाउसिंग सेक्टर को बढ़ावा देने सहित कई कदमों पर विचार किया जा रहा है । ५ जुलाई को आम बजट पेश किया जाना है । सरकार आर्थिक मंदी रोकने के उपायों पर मंथन कर रही है और हाउसिंग को ऐसे सेक्टरों में देखा जा रहा है, जिनसे इस काम में मदद मिल सकती है । देश की जीडीपी ग्रोथ वित्त वर्ष २०१९ में सुस्त होकर ६.८ प्रतिशत रही, जो पांच साल का सबसे निचला स्तर रहा । मोदी सरकार ने जुलाई २०१४ में अपने पहले बजट में हाउसिंग लोन पर इंट्रेस्ट डिडक्शन १.५ लाख रुपये से बढ़ाकर २ लाख रुपये किया था । कंस्ट्रक्शन अगर पांच साल में पूरा हो तो फुल डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है । सरकार प्री-कंस्ट्रक्शन पीरियड के लिए कुछ और बेनिफिट्‌स दे सकती है । यह कदम देर से पजेशन मिलने की समस्या को देखते हुए उठाया जा सकता है । पूरा इंट्रेस्ट डिडक्शन प्री-कंस्ट्रक्शन के लिए ही देने की इजाजत भी दी जा सकती है । नांगिया अडवाइजर्स एलएलपी के फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर राकेश नांगिया ने कहा, २ लाख रुपये की लिमिट रखते हुए प्री-कंस्ट्रक्शन पीरियड के इंट्रेस्ट को मौजूदा साल के साथ जोड़ना ठीक नहीं है । यह व्यवस्था खत्म की जानी चाहिए । इससे पहले दूसरा घर रखने वाले लोग हाउसिंग लोन के ब्याज पर डिडक्शन क्लेम कर सकते थे और साल में इसकी कोई लिमिट नहीं थी ।

Related posts

અનંતનાગમાં ૪ આતંકીઓ ઠાર, સર્ચ ઓપરેશન શરૂ

editor

Fire breaks out at Delhi Commission for Women office at Vikas Bhawan in Central Delhi

aapnugujarat

હવે સિલિન્ડર ૧૦૦ રૂપિયામાં પણ મેળવી શકાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1