Aapnu Gujarat
खेल-कूद

विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं छोड़ी है : मुर्तजा

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से गुरुवार को ट्रेंटब्रिज में 48 रन से हार के बावजूद अपनी टीम के विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। मुझे लगता है कि अब भी संभावना है। कुछ भी हो सकता है। हमें अभी 3 मैच खेलने हैं। हमें इन मैचों में अपनी तरफ से सब कुछ झोंक देना होगा और फिर देखते हैं कि क्या होता है। मैं यह भी जानता हूं कि अगर हम इन तीनों मैचों में जीत दर्ज भी कर लेते हैं तब भी आगे बढ़ना आसान नहीं होगा। बांग्लादेश का अगला मुकाबला 24 जून को साउथम्पटन में अफगानिस्तान से होगा। दस टीमों के बीच राउंड रोबिन आधार पर चल रहे टूर्नामेंट में अंकतालिका में चोटी पर रहने वाली 4, टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद बांग्लादेश पांचवें स्थान पर चला गया है। वह चौथे स्थान पर काबिज भारत से दो अंक पीछे है लेकिन उसने विराट कोहली की टीम से दो मैच अधिक खेले हैं। अभी ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और भारत शीर्ष चार पर काबिज हैं और इन चारों के ही सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मशरफे ने कहा, अभी हम शीर्ष 4 टीमों के कुछ मैचों में हारने की दुआ कर सकते हैं और तब टूर्नामेंट में स्थिति बदल सकती है। अभी कुछ मैच बचे हैं और देखते हैं कि क्या होता है।

Related posts

બેરોજગાર થઇ શકે છે ૨૦૦થી વધુ ઓસ્ટ્રેલિયન ક્રિકેટરો

aapnugujarat

5वां वनडे : वेस्टइंडीज-ए को 4-1 से रौंदकर भारत ए ने जीती वनडे सीरीज

aapnugujarat

Indian womes cricket player Mithali Raj declares retirement from T20 Internationals

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1