Aapnu Gujarat
खेल-कूद

सरफराज ने कहा, मैच जिताने के लिए इन्हें लेनी होगी जिम्मेदारी

आईसीसी विश्व कप-2019 में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 41 रनों से मात खाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि टीम के शीर्ष-4 बल्लेबाजों को जीत दिलाने की जिम्मेदारी लेनी होगी और बेहतर प्रदर्शन करना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 308 रनों का लक्ष्य रखा था। मौजूदा विजेता ने डेविड वार्नर (107) और आरोन फिंच (82) की बेहतरीन पारियों के दम पर विशाल स्कोर की ओर कदम बढ़ाए थे लेकिन मोहम्मद आमिर ने पांच विकेट लेकर उसे 49 ओवरों में 307 रनों पर ही ढेर कर दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने अपने छह विकेट 160 के कुल स्कोर पर ही खो दिए थे लेकिन यहां वहाब रियाज (45), कप्तान सरफराज (40) और हसन अली (32) ने अंत में बेहतरीन पारियां खेल मैच में रोमांच ला दिया। 
पाकिस्तान हालांकि मैच नहीं जीत पाई। मैच के बाद सरफराज ने कहा कि निश्चित तौर पर यह हार बेहद निराशाजनक है। हमने 15 गेंदों के भीतर तीन विकेट खो दिए। इस मैच में हालांकि कुछ सकारात्मक चीजें हुईं, हसन और वहाब ने शानदार बल्लेबाजी की। हमने अंत में लड़ाई लड़ी लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके। आमिर के अलावा कोई और गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सका। मेरे लिए यह 270-280 की पिच थी। मैच जीतने के लिए शीर्ष-4 को अच्छा करना होगा, उन्होंने रन बनाए लेकिन बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। मैच जीतने के लिए शीर्ष-4 को और ज्यादा रन करने होंगे। पाकिस्तान को अब अगला मैच भारत से रविवार को खेलना है। इस मैच पर सरफराज ने कहा कि भारत-पाकिस्तान का मैच बड़ा मैच है। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे।

Related posts

ભારત-શ્રીલંકાની વચ્ચે આજે એકમાત્ર ટ્‌વેન્ટી જંગ ખેલાશે

aapnugujarat

આઈસીસી રેંકિંગ : ભારતીય ટીમ ફરીવાર નંબર વન બની

aapnugujarat

ચૈન્નઈ સુપરકિંગ્સમાં ધોનીની વાપસી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1