Aapnu Gujarat
खेल-कूद

नाथन कल्टर नाइल ने दमदार बल्लेबाजी की : फिंच

आस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 60 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेलने वाले नाथन कल्टर नाइल की जमकर तारीफ की। कल्टर नाइल की दमदार पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया गुरुवार को यहां विश्व कप 2019 के दूसरे मैच में एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया। आस्टे्रलिया ने मैच में 15 रनों से जीत दर्ज की। 
फिंच ने कहा, कल्टर नाइल की पारी बेहतरीन थी। हमें हमेशा लगता था कि उनमें बल्लेबाजी करने की क्षमता है और आज उन्हें लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का मौका मिला। आस्टे्रलिया के कप्तान ने हालांकि, माना कि वेस्टइंडीज के गेंदबाज मुकाबले में घातक गेंदबाजी कर रहे थे। जब स्कोर 30/4 था तब मैं बहुत नर्वस था। हमने वापसी करने की कोशिश जारी रखी। 30 रन पर चार विकेट खोने के बाद स्मिथ और एलेक्स कैरी के बीच साझेदारी हुई जिसने हमारी पारी को लंबा खींचा। गेंद के साथ भी हमने झुझारूपन दिखाया, मुझे इन खिलाडिय़ों पर गर्व है। टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला भारत से रविवार को होगा जबकि वेस्टइंडीज का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

Related posts

अमेरिका को हराकर मेक्सिको ने जीता कोनकाकैफ गोल्ड कप

aapnugujarat

કોરોના વાયરસને કારણે ડેવિડ કપ અને ફેડ કપની ફાઇનલ 2021 સુધી મુતલવી

editor

कैलिस द. अफ्रीका टीम के बल्लेबाजी सलाहरकार नियुक्त

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1