Aapnu Gujarat
ताजा खबरराष्ट्रीय

पीएम मोदी का अल्पसंख्यकों पर दिया बयान ढोंग : ओवैसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अल्पसंख्यकों पर दिए बयान पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है । ओवैसी ने कहा कि यदि पीएम मोदी इस बात से सहमत है कि अल्पसंख्यक भय में जी रहे है तो उन्हें यह भी जानना चाहिए कि जिन लोगों ने अखलाक की हत्या की, वे उनकी चुनावी जनसभा में उनके सामने पहली पंक्ति में बैठे थे । औवेसी ने कहा कि पीएम मोदी यह बयान ढोंग है । उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया कि यदि प्रधानमंत्री यह महसूस करते है कि मुस्लिम भय में जी रहे है तो क्या वह उस गैंग को रोंकेगे जो गाय के नाम पर हत्याएं कर रहा है, मुसलमानों की पिटाई कर रहा है और उनके विडियो बनाकर बदनाम कर रहा है । औवेसी ने कहा कि यदि मुस्लिम वास्तव में भय में जी रहे है तो पीएम मोदी हमें बताएं कि ३०० सांसदों में उनकी अपनी पार्टी में कितने मुस्लिम सांसद हैं जो लोकसभा में चुने गए हैं । एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि यह ढोंग और विरोधाभास है जिसका पालन पीएम मोदी और उनकी पार्टी पिछले पांच साल से कर रही है । बता दें कि बीजेपी और एनडीए के सर्वसम्मति से नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सेंट्रल हॉल में एनडीए के नए सांसदो को संबोधित किया था । अपने भाषण में मोदी ने कहा था कि देश के अल्पसंख्यकों के साथ अबतक छल हुआ है, जिसे आगे नहीं होने दिया जाएगा । अपने भाषण के आखिर में मोदी ने अल्पसंख्यकों के साथ हुई वोटबैंक की राजनीति का भी जिक्र किया ।

Related posts

મહારાષ્ટ્ર પછી ઓરિસ્સામાં સેંકડો ખેડૂતોનો મોરચો

aapnugujarat

કર્મીઓ માટે ગ્રેજ્યુએટી પર ટેસ્ટ છુટછાટ મર્યાદા ૨૦ લાખ કરાશે

aapnugujarat

मोदी के दूसरे कार्यकाल में क्रुड ऑयल में नरमी शुरू

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1