Aapnu Gujarat
खेल-कूद

भारत की वर्ल्ड कप टीम में एक तेज गेंदबाज की कमी : गौतम गंभीर

क्रिकेट से राजनीति में आए पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि भारतीय वर्ल्ड कप टीम में एक तेज गेंदबाज की कमी है । दो बार की विश्व विजेता भारतीय टीम ५ जून को साउथैम्पटन में साउथ अफ्रीका से इस टूर्नमेंट का पहला मैच खेलेगी । गंभीर ने कहा, मुझे लगता है कि भारतीय टीम में एक और तेज गेंदबाज की जरूरत है । जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को और सहयोग चाहिए । आप कह सकते हैं कि हरफनमौला हार्दिक पंड्या और विजय शंकर कमी पूरी कर सकते हैं लेकिन मैं आश्वस्त नहीं हूं । उन्होंने कहा, वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नमेंट में आखिर में टीम संयोजन सही रखना अहम है । विश्व कप विजेता बल्लेबाज ने क्रिकेट रेटिंग अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार २०१९ में अपने संबोधन के दौरान ये बातें कहीं । गंभीर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं । वर्ल्ड कप के बारे में उन्होंने कहा, यह अच्छा टूर्नमेंट होगा क्योंकि सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे । इस फॉर्मेट से हमें सही वर्ल्ड चैंपियन मिलेगा और मुझे लगता है कि आईसीसी को आगे भी यही फॉर्मेट रखना चाहिए। टूर्नमेंट में प्रमुख टीमों के बारे में पूछने पर उन्होंने भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यू जीलैंड का नाम लिया ।

Related posts

સ્ટોક્સ આઇપીએલમાંથી ખસી જાય તેવી શક્યતા

editor

સ્ટાર ઇન્ડિયાએ ૧૬૩૪૭.૫૦ કરોડમાં ઇન્ડિયન પ્રીમિયર લીગના રાઇટ્‌સ મેળવ્યાં

aapnugujarat

द. अफ्रीका के सहायक बल्लेबाजी कोच बने लांस क्लूसनर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1