Aapnu Gujarat
ताजा खबरराष्ट्रीय

कर्नाटक संकट के बीच अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस हुई सतर्क

कर्नाटक में मचे सियासी उठापटक के बीच मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस सतर्क हो गई है । कांग्रेस को अंदेशा है कि बीजेपी राज्य की कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने में जुटी है । कांग्रेस नेताओं को डर है कि बीजेपी अब मध्य प्रदेश की सत्ता बदलने के लिए साजिश रचने में जुटी है । कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक में बीजेपी को पता है कि वह सरकार को गिराने में कामयाब नहीं हो पाएगी और वे अब मध्यप्रदेश में ऐसी कोशिश कर सकते हैं । कांग्रेस सूत्र का कहना है, वे भोपाल में हमें सत्ता से हटाने के लिए असली ताकत लगाने जा रहे हैं । १५ साल के बाद बीजेपी एमपी की सत्ता से बाहर हुई है । दिसंबर में विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी । बीजेपी को २३० सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत से ७ कम यानी १०९ सीटें हासिल हुई थीं । वहीं कांग्रेस को ११४ सीटों पर जीत मिली थी । राज्य में कांग्रेस की सरकार की अगुआई सीएम कमलनाथ कर रहे हैं, जिन्हें एक चतुर नेता माना जाता है । चुनाव नतीजों के फौरन बाद उन्होंने चार निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल करते हुए सरकार बना ली । इसके साथ ही कांग्रेस सरकार को बहुजन समाज पार्टी के दो समाजवादी पार्टी के एक विधायक का समर्थन हासिल है ।
मंगलवार को दो निर्दलीय विधायकों ने कर्नाटक की एचडी कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापस ले लिया था । हालांकि २२४ सदस्यों की विधानसभा में जेडीएस-कांग्रेस के ११६ विधायक हैं । इसके अलावा उसे बीएसपी के एक विधायक का भी समर्थन हासिल है ।

Related posts

‘बीजेपी नेताओं के बाप-दादा भी कांग्रेसमुक्त भारत नहीं बनवा पाएंगे’ : ASHOK GEHLOT

aapnugujarat

સરહદી સુરક્ષા માટે ઓપરેશન ચક્રવ્યૂહ, ઓટોમેટીક ગન દ્વારા ઠાર કરાશે ઘુસણખોરો

aapnugujarat

રાજસ્થાન ચુંટણી : રાજપૂતોની નારાજગી ભાજપ માટે પડકાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1