Aapnu Gujarat
ताजा खबरराष्ट्रीय

बिहार में आरएलएसपी नेता की हत्या

बिहार में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के नेता उपेंद्र कुशवाहा और सीएम नीतिश कुमार के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है । छठ के मौके पर जारी जश्न के बीच बेखौफ बदमाशों ने राजधानी पटना के पास आरएलएसपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी । इसके बाद कुशवाहा ने एक बार फिर नीतिश सरकार के सुशासन पर सवाल उठाते हुए कानून -व्यवस्था के मुद्दे पर जमकर हमला बोला । दोनों नेताओं के बीच पहले से जुबानी जंग चल रही है । घटना देर शाम पालीगंज के मेरा गांव इलाके में हुई, जहां हमलावरों ने यहां के ब्लॉक प्रमुख और आरएलएसपी नेता अमित रंजन को चार गोली मारकर उनकी हत्या कर दी । इस वारदात के बाद मृत नेता के घर पहुंचे आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा ने यहां बिहार की नीतिश सरकार को जोड़-तोड़ की राजनीति से बाहर निकलने और कानून व्यवस्था पर ध्यान देने की नसीहत दी । इसके साथ ही उन्होंने मृत अमित भूषण के परिवार को ढांढस भी बंधाया । घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार शाम छठ पूजा के बाद गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता अमित भूषण भी हिस्सा लेने पहुंचे थे । कार्यक्रम के दौरान भीड़ के बीच कुछ बदमाश अमित भूषण के पास पहुंचे और फिर उन पर फायरिंग शुरू कर दी । इस दौरान चार गोली लगने के कारण अमित की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं हमलावर आसानी से फरार होने में कामयाब हो गए । घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया । बाद में एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृत अमित भूषण के शव को कब्जे में लिया, जिसके बाद इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया । दूसरी ओर घटना के बाद गांव में पहुंचे आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सत्तारुढ़ नीतिश सरकार पर कटाक्ष करते हुए सीएम को कानून व्यवस्था पर ध्यान देने की नसीहत दी ।

Related posts

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन के घर छापेमारी

aapnugujarat

મસુદ મામલો : ચીનના વલણથી અમેરિકા સહિતના દેશ ભારે ખફા

aapnugujarat

रेलवे विशेष और क्लोन गाड़ियां चलाने की तैयारी में

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1