Aapnu Gujarat
ताजा खबरराष्ट्रीय

केजरीवाल मंत्रिमंडल में नये मंत्री शामिल करने केन्द्र की हरीझंडी

केजरीवाल सरकार में दो नये मंत्रियों को शामिल करने के फैसले की फाइल अंतिम मंजूरी के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच गई है । सूत्रों के मुताबिक केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने इस पर अपनी मंजूरी देकर फाइल को अंतिम मंजूरी के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास भेज दिया है । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में ६ मई को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में दो नये मंत्रियों को शामिल करने और एक मौजूदा मंत्री को हटाने के फैसले पर उपराज्यपाल के माध्यम से गृह मंत्रालय से मंजुरी मांगी गई थी । इस पर दस दिन तक मंजूरी नहीं मिलने से सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न होने का मुद्दा उठाते हुए केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर जान बूझकर मंजूरी का फैसला लंबित रखने का आरोप लगाया था । मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि केजरीवाल मंत्रिमंडल में फेरबदल की फाइल पर मंजूरी की सिफारिश करते हुए इसे राष्ट्रपति के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेज दिया गया हैं । हालांकि मुखर्जी फिलहाल पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं । उनके कल दिल्ली वापस लौटने की संभावना को देखते हुए इस पर अंतिम मंजूरी कल या इसके बाद ही मिल सकेगी । गौरतलब है कि ६ मई को केजरीवाल ने जल मंत्री कपिल मिश्रा को मंडिमंडल से हटाते हुए आप विधायकों कैलाश बहलोत और राजेन्द्र पाल गौत्तम को मंत्री बनाने का फैसला किया था । जिल्ली सरकार में मंत्रियों की निर्धारित संख्या के आधार पर एक पद पिछले एक साल से खाली था । केजरीवाल सरकार ने अश्लिल वीडियों मामले में तत्कालीन समाज कल्याणमंत्री संदीप कुमार को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था ।

Related posts

Amid all MPs from TN including 20 DMK member got invitation, MK Stalin not invited for PM swearing ceremony

aapnugujarat

નવી સિરિઝના જીડીપી ડેટા પર કોંગ્રેસનું બેવડું માપદંડ

aapnugujarat

કપિલ મિશ્રા માટે ભાજપના રસ્તા ખુલ્લા : વિજય ગોયેલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1