Aapnu Gujarat
गुजरात

म्युनि कोर्पोरेशन में नई सिक्योरिटी एजन्सी ओन होल्ड

अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन की सभी कचहरीयों, रिवरफ्रन्ट, बीआरटीएस, म्युनिसिपल स्कुल, वीएस अस्पताल समेत के अस्पताल, एस्टेट- डीटीओ के गोडाउन, वोटर पम्पिंग स्टेशन, बगीचा समेत की मिलकतों की सुरक्षा के लिए निजी सिक्योरिटी एजेन्सी के गाड्‌र्स को तंत्र द्वारा तैनात किया जाता हैं । हालांकि यह सिक्योरिटी एजन्सी के संचालकों का कार्य विवादास्पद होता जा रहा हैं । जिसके कारण कई महीनों से नई सिक्योरिटी एजेन्सी नियुक्ति करने का मुद्दा पेन्डिंग हैं । कोर्पोरेशन में हर महीने करीब ५ करोड़ निजी सिक्योरिटी एजेन्सी को सिक्योरिटी गार्ड पूरे करने चुकाया जाता हैं । लेकिन कोर्पोरेशन का लाखो रुपयों का कोन्ट्राक्ट लेने वाली सिक्योरिटी एजेन्सी के संचालक अपने गार्ड का आर्थिक शोषण करते हैं । सिक्योरिटी गार्ड को नियम अनुसार वेतन नहीं चुकाया जाता हैं । सिक्योरिटी एजेन्सी में कार्यरत गार्ड का पुलिस वेरिफिकेशन कभी कभी ही होता हैं । जिसके कारण म्युनिसिपल मिलकतों की चोरी भी बढ़ गई हैं । वैसे तो कोर्पोरेशन में सिर्फ सात-आठ सिक्योरिटी एजेन्सी है फिर भी यह एजन्सी के गार्ड पूरे करने कीमत अलग-अलग होती हैं । इसके साथ ही रिवरफ्रन्ट, स्कूल बोर्ड या वीएस अस्पताल की सिक्योरिटी के वहीवट अलग अलग विभाग करते हैं । इस मुद्दे पर भी तंत्र में एकसुत्रता नहीं हैं । फिर भी वहीवटी तंत्र में सिक्योरिटी के लिए आईपीएस अधिकारी का डेप्युटी कमिश्नर पद के लिए उम्मीद रखी जाती हैं । इसके साथ ही सिक्योरिटी सुपरिन्टेन्डेन्ट समेत के अधिकारियों की टीम शामिल की जाती हैं । चार-पांच महिने पहले सिक्योरिटी एजेन्सी से संबंधित नये कोन्ट्राक्ट उदेश्य से टेन्डर कोर्पोरेशन के पास आ गए होने के बावजूद अब भी पुराने कोन्ट्राक्ट जारी हैं ।

Related posts

कोर्ट कमिश्नर लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

aapnugujarat

गोमतीपुर में बुटलेगर हुसैन के घर पर छापेमारी की गई

aapnugujarat

સાણંદ વ્યાજખોર આંતકના મામલામાં પાંચની ધરપકડ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1