Aapnu Gujarat
ताजा खबरराष्ट्रीय

जाधव केस में अंतरराष्ट्रीय अदालत में सुनवाई शुरू

पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगाने वाली अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (ढ्ढष्ट।) में सुनवाई जारी है । इससे पहले ९ मई को अंतरराष्ट्रीय अदालत ने जाधव को फांसी दिए जाने के फैसले पर रोक लगा दी थी ।
इस सुनवाई के दौरान पाकिस्तान के फैसले के खिलाफ भारत ने दलील पेश की । इसके दो घंटे बाद पाकिस्तान इंटरनेशनल कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेगा । उसे भी ९० मिनट का समय मिलेगा । भारत को भी ९० मिनिट में अपना पक्ष रखना है । इस मामले में भारत ने वियना समझौते का हवाला देते हुए जाधव की फांसी पर रोक लगाने की मांग की है । नीदरलैंड के हेग में संयुक्त राष्ट्र के प्रधान न्यायिक अंग आईसीजे के पीस पैलेस के ग्रेट हॉल ऑफ जस्टिस में सुनवाई हो रही है । भारत ने गत महीने पाकिस्तान की सैन्य अदालत से जाधव को दी गई फांसी की सजा के खिलाफ आईसीजे का रूख किया था । अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने जाधव को ईरान से किडनैप किया था । पाकिस्तान ने पिछले एक साल से जाधव की सेहत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई । भारत ने कहा कि बस पाक मीडिया से जानकारी मिली । पाकिस्तान ने अभी तक चार्जशीट नहीं दी । हरीश साल्वे ने कहा कि भारत लगातार कोशिशों के बावजूद जाधव को कानूनी मदद दिए बिना ही फांसी की सजा सुना दी गई । पाकिस्तान ने जाधव के परिार को वीजा तक नहीं दिया और उनसे मिलने नहीं दिया । भारत ने अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में यह भी कहा कि दबाव में लिया गया है कुलभूषण जाधव का कबूलनामा । पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने पिछले महीने जाधव को कथित तौर पर जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों के आरोप में फांसी की सजा सुनाई थी । पाकिस्तान ने जाधव के परिवार द्वारा वीजा के लिए किए गए आवेदन पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी । जाधव को पिछले साल ३ मार्च को गिरफ्तार किया गया था ।

Related posts

केरन सेकटर में युद्ध विराम का उल्लंघन : पोर्टर की मौत

aapnugujarat

આરુષિ કેસ : તલવારને નિર્દોષ છોડવા સામે અપીલ

aapnugujarat

G20 summit: Trump-PM Modi’s bilateral meeting discusses four issues

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1