Aapnu Gujarat
गुजरात

मेट्रो रेल कौभांड बाद अब सर्विस टेक्स कांड में संजय गुप्ता के सामने समन्स जारी

अहमदाबाद गांधीनगर समेत गुजरात तथा अन्य राज्यों में होटल रिसोर्ट द्वारा ग्राहकों से करोडो रुपयों का सर्विस टेक्स वसूलने के बाद सरकारी तिजोरी में जमा नहीं कराकर करीब २७ करोड की सर्विस टैक्स की चोरी के मामले में निशा लीजर्स लिमिटेड के डायरेक्टर संजय गुप्ता समेत छह लोगों के खिलाफ एडिशनल चीफ मेट्रो पोलिटन मेजिस्ट्रेट द्वारा समन्स जारी किया गया है । कोर्ट ने सभी आरोपियों को ३० मई के दिन अदालत में उपस्थित रहने आदेश दिया है । मेट्रो रेल कौभांड बाद अब करोडों के सर्विस टेक्स कौभांड में संजय गुप्ता की परेशानी बढ सकती है । अदालत द्वारा जिन अन्य आरोपियों के खिलाफ समन्स जारी किए गए हैं उसमें मनोज कुमार सिंगल, रामकृष्ण शंकारा, आशिष बाबू वेणुगोपाल, श्रेयांस जैन और अरविंद कुमार गुप्ता शामिल है । सर्विस टैक्स डिपार्टमेन्ट, गांधीनगर सुप्रिटेन्डेन्ट आरआई चौधरी ने निशा लीजर्स लिमिटेड के डायरेक्टर संजय गुप्ता के खिलाफ एडिशनल चीफ मेट्रो पोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में अर्जी कर आरोपियों को कानून अनुसार केस चलाकर कार्रवाई करने मांग की गई है । सर्विस टेक्स डिपार्टमेन्ट द्वारा पेशकश की गई है कि निशा लीजर्स के डायरेक्टर संजय गुप्ता और उनके सहयोगियों द्वारा अहमदाबाद गांधीनगर तथा दिल्ली, जयपुर, उदयपुर समेत के राज्य में होटल और रिसोर्ट चलाए जा रहे है । जिसमें ग्राहकों से सर्विस टेक्स वसुल कर इसे सरकारी तिजोरी में जमा नहीं कराया जाता है । डायरेक्टर संजय गुप्ता द्वारा २०१० से सर्विस टेक्स की चोरी की जा रही है । अब तक सरकारी तिजोरी में टेक्स जमा नहीं कराया गया है । अब तक करीब २७ करोड़ की सर्विस टेक्स की चोरी सामने आई है । सर्विस टेक्स डिपार्टमेन्ट की पेशकश ध्यान में रखकर कोर्ट में समन्स जारी करने आदेश किया है ।

Related posts

ડોક્ટરની સાથે ઠગાઈ કરનાર કોલ સેન્ટર સંચાલક ઝડપાયો

aapnugujarat

અમદાવાદમાં ઝાડા-ઉલ્ટીના બે દિનમાં ૪૭ કેસ નોંધાયા

aapnugujarat

નરોડા : મહિલા પાસેથી ૫૦ હજાર ઉઠાવીને ટોળકી ફરાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1