Aapnu Gujarat
गुजरात

गांधीनगर के होस्टल संचालक के साथ मेडिकल में एडमिशन दिलाने के बहाने २६ लाख की धोखाधड़ी

मोटेरा में रहते और चांदखेडा में फोनेकस एज्यूकेशन नाम की संस्था चलाकर विद्यार्थियों को एडमिशन कराकर देते युवक ने गांधीनगर में रहते होस्टल संचालक के साथ धोखाधड़ी किए जाने की घटना सामने आयी है । गांधीनगर सेक्टर ५ में रहते और गुरूकृपा होस्टल चलाते शैलेशभाई पटेल के पुत्र मिलन को २०१४ में मेडिकल में सरकारी क्वोटा में एडमिशन नहीं होने की वजह से निजी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए शैलेशभाई के मित्र संदीपभाई ने चांदखेडा में फोनेकस एज्यूकेशन नाम की संस्था चलाकर विद्यार्थियों को एडमिशन दिलाने का कामकाज करते भावेशभाई गज्जर (निवासी-मोटेरा) का संपर्क कराया था । भावेशभाई ने नासिक में स्थित एएमबीटी कॉलेज में १५ लाख डोनेशन और अन्य फीस बताकर एडमिशन कराकर देने का बताया था । शैलेशभाई ने पहले दौर में २ लाख रुपये दे दिया था और १० लाख रुपये बैंक अकाउन्ट में जमा कराया था । भावेशभाई ने कुछ दिन बाद फोन करके नासिक की कॉलेज में एडमिशन हो जाने का बताते हुए वह नासिक गये थे लेकिन कॉलेज में एडमिशन नहीं होने का बताया था । इस बारे में भावेशभाई के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने बताया था कि महाराष्ट्र के सतारा में एडमिशन मिलेगा जिसमें डोनेशन के तहत २० लाख रुपया देना पड़ेगा । १४ लाख रुपये पहले दौर के तहत देने की बात करने पर फिर से १४ लाख शैलेशभाई ने भावेशभाई को नकद दिया था । महाराष्ट्र के सतारा में इंस्टीट्‌यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च में एडमिशन हो जाने का भावेशभाई ने बताते हुए शैलेशभाई अपने पुत्र के साथ कॉलेज में गये थे । जहां कॉलेज की तरफ से ६० हजार की एडमिशन हुए होने की रसीद दी थी । लेकिन कॉलेज में कोई भी प्रकार का नाम का उल्लेख नहीं था ।

Related posts

ઓઢવમાં સેક્સ રેકેટનો પર્દાફાશ

aapnugujarat

નર્મદા ડેમ સાઇટ ખાતે ભારતના વડાપ્રધાનશ્રીના આગામી સંભવિત મુલાકાતના સૂચિત કાર્યક્રમના સ્થળોની મહેસુલ મંત્રીશ્રી ચૂડાસમા અને વન અને આદિજાતિ વિકાસ રાજ્યમંત્રીશ્રી તડવીએ લીધેલી મુલાકાત

aapnugujarat

ભાજપ સામે ફરિયાદમાં પંચ દ્વારા કેમ કાર્યવાહી થતી નથી : અર્જનુ મોઢવાડિયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1