Aapnu Gujarat
गुजरात

९० फीसदी रास्तों का कामकाज चार दिन में पूरा किया जाएगा

अहमदाबाद शहर में इस वर्ष में हुई भारी बारिश की वजह से विभिन्न क्षेत्रों में मिलाकर टूटे हुए कुल मिलाकर २०२ किलोमीटर के रास्तों में से ९० फीसदी रास्तों को रिसरफेस करने का कामकाज आगामी चार दिन में पूरा कर लिया जाएगा यह म्युनिसिपल कमिशनर मुकेश कुमार ने कहा है । इसके साथ ही अब अहमदाबाद शहर में बननेवाले सभी रोड मामले में ओडिट सिस्टम लागू किया जाएगा । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, म्युनिसिपल कमिशनर मुकेश कुमार ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा है कि, अहमदाबाद शहर में इस वर्ष में भारी बारिश के कारण १३० किलोमीटर के रास्तों को रिसरफेस करने का होता था । इसके साथ ही डिफेक्ट लायबीलीटी के तहत कुल १८ किलोमीटर के रास्ते आते थे । इसके अलावा शहर में जहां मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का कामकाज चल रहा है यह क्षेत्रों में कुल मिलाकर १४.७५ किलोमीटर के सर्विस रोड टूट गये थे । जिसमें से हेवी ट्राफिकवाले रास्तों को प्रायोरिटी देकर आज दिन तक में करीब ११८ किलोमीटर के रास्तों की रिसरफेसिंग का कामकाज पूरा किया गया है । इसके साथ ही ५१ किलोमीटर के रास्तों का ५१ किलोमीटर का कामकाज पूरा किया गया है । इस तरह १७४ किलोमीटर के रास्तों को शामिल किया गया है । डिफेक्ट लायबीलीटी के तहत १८ किलोमीटर के बजाय कॉन्ट्राक्टरों के पास से अभी तक में कुल २७.९५ किलोमीटर के रास्तों का काम कराया गया है । मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण शहर में जहां-जहां सर्विस रोड धुल गये है वहां अभी तक में कुल १०.४५ किलोमीटर का कामकाज पूरा कर लिया गया है । इसके साथ ही शहर की सोसायटियों को कनेक्ट करता ७२ फीसदी रोड के रिसरफेसिंग या माइक्रोरिसरफेसिंग किया गया है । म्युनिसिपल कमिशनर ने कहा है कि, दीपावली की छुट्टियों में कर्मचारियों को वतन में छुट्टी पर जाते होने के कारण कामकाज रूकेगा लेकिन इसके पहले शहर के ९० फीसदी टूटे रास्तों के रिसरफेसिंग का कामकाज पूरा कर लिया जाएगा ।

Related posts

મનોરંજન કર ઉઘરાવવાની સત્તા સ્થાનિક સંસ્થાને મળી : નીતિન પટેલ

aapnugujarat

પેટ્રોલિયમ ડીલર્સ એસોસિએશનની અન્ન-નાગરિક પુરવઠા મંત્રી જયેશ રાદડિયા સાથે મુલાકાત

aapnugujarat

વેપારી પાસે દસ લાખ ભરેલી બેગ લૂંટી ગઠિયા ફરાર થયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1