Aapnu Gujarat
ताजा खबरराष्ट्रीय

चीन-पाकिस्तान से खतरा नहीं, भारत के अंदर चोर हैः फारुख अब्दुल्ला

नैशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर लीडर फारुख अब्दुल्ला ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता हैं । अब्दुल्ला ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा कि चीन या पाकिस्तान से ज्यादा खतरा उन लोगों से है, जो भारत के अंदर बैठे हुए हैं । अब्दुल्ला ने कहा कि भारत को खतरा नहीं हैं बाहर से, चीन और पाकिस्तान कुछ नहीं बिगाड़ सकते । हमारे अंदर चोर बैठा हुआ है जो बेड़ागर्क कर रहा हैं । अब्दुल्ला का अप्रत्यक्ष तौर पर इशारा केन्द्र सरकार की ओर था । राजनीतिक विरोधियों का कहना था कि अब्दुल्ला ऐसा कहकर ऐसा कहकर पाकिस्तान और चीन जैसेे उन मुल्कों को क्लीन चिट दे रहे हैं, जो भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं । अब्दुल्ला ने ये बातें विपक्ष के एक कार्यक्रम में कहीं, जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और जेडीयू लीडर शरद यादव भी मौजूद थे । अब्दुल्ला ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि मैं मुसलमान हूं और गर्व से कहता हूं कि मैं एक हिन्दुस्तानी मुसलमान हूं । मुझसे यह पूछा जाए क्या तुम एक हिंदुस्तानी मुसलमान हो । कौन थे वो लोग जिन लोगों ने भारत की लड़ाई में हिस्सा लिया क्या वे मुसलमान नहीं थे । जिसने क्विट इंडिया का नारा गांधी के सामने रखा वो भी बॉम्बे का एक मुसलमान था । जिसने तिरंगे झंडे को हमारा राष्ट्रीय झंडा बनाया, वो औरत भी एक मुसलमान औरत थी । आज भारत को खतरा नहीं है बाहर से, चीन हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता । पाकिस्तान हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता । हमारे अंदर चोर बैठा हुआ हैं, जो हमारा बेड़ागर्क कर रहा हैं ।

Related posts

BJP ने जारी की ‘कांग्रेस फाइल्स’ : 4.82 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप

aapnugujarat

જમ્મુ કાશ્મીરમાં વિધાનસભા ચૂંટણી લોકસભા બાદ કરાશે

aapnugujarat

બુલેટ ટ્રેન : મુંબઈમાં ટ્રેનના માર્ગ પર ટૂંકમાં નિર્માણ કામ શરૂ કરાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1