Aapnu Gujarat
Uncategorized

टॉयलेट एक प्रेमकथा में सेंसर बोर्ड ने लगाए ८ कट

एनडीए सरकार के करीबी माने जाने वाले अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा भी सेंसर बोर्ड की कैची से नहीं बच सकी हैं । स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने वाली इस फिल्म की सफाई के लिए सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं के आठ वर्बल कट्‌स लगाने के आदेश दिए हैं । एक सीन में अक्षय कुमार अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी यानी भूमि पेडनेकर से कहते हैं कि तुमने मुझे तीन बार जगाया हैं । मैं कोई सांड हू क्या । अन्य सीन में कैरेक्टनर कहता हैं कि वह एक रस्सी को कान पर लगाकर लघुशंका करने जाता हैं । यानी जनेऊ की ओर इशारा हैं . सेंसर बोर्ड से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि अक्षय कुमार के किरदार द्वारा कहे गए संवाद न तो मनोरंजक हैं और न ही इनको सही सेंस में दर्शाया गया हैं । बता दें कि टॉयलेट एक प्रेम कथा प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान पर हैं । बावजूद इसके सेंसर बोर्ड ने इसके कुछ सीन पर आपत्ति जताई हैं । अक्षय कुमार कर चुके हैं कि वे अपनी इस फिल्म की स्क्रीनिंग प्रधानमंत्री मोदी के लिए रखेंगे । यह फिल्म्स ११ अगस्त को रिलीज हो रही हैं । आइडिया चोरी का आरोप लगने के बाद फिल्म पहले ही विवादों में रह चुकी हैं । फिलहाल अक्षय और भूमि फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं ।

 

Related posts

बिना इंजन 220 किमी प्रति घंटे से चलेगी वंदे भारत

aapnugujarat

કાજોલ ફિલ્મ નિર્માણમાં ભાગ્ય અજમાવવા સજ્જ

aapnugujarat

સોમનાથ મંદિરનાં સ્થંભોને સુવર્ણથી જડવા દિલ્હીથી ૩૦ કિલો સોનું સોમનાથ પહોંચ્યું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1