Aapnu Gujarat
ताजा खबरराष्ट्रीय

राज्यसभा की कार्रवाई में शामिल हुए सचिन तेंदुलकर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिव तेंदुलकर राज्यसभा में मौजूद रहे । सचिन ने अलावा मैरीकॉम भी सदन में मौजूद रही । आपको बता दें कि अभी हाल ही में सपा नेता नरेश अग्रवाल में राज्यसभा में सचिन और रेखा की अनुपस्थिति का मुद्दा उठाया था । नरेश अग्रवाल ने कहा था कि जब सचिन और रेखा सदन में आते ही नहीं हैं , तो क्यों नहीं उनकी सदस्यता रद्द कर उन्हें सदन से निकाल दिया जाए ।आपको बता दें कि सचिन और रेखा की उपस्थिति काफी कम रही हैं । नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर हम विजय माल्या को सदन से निकाल सकते हैं तो इन्हें क्यो नहीं । नरेश अग्रवाल इससे पहले भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं । मार्च में उन्होंने सदन में कहा था कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत राज्यसभा में १२ सदस्य मनोनीत किए जाते हैं । उन्होंने कहा कि क्रिकेट और फिल्म सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को मनोनीत किया जाता हैं । लेकिन ऐसे कई सदस्य सदन में नहीं आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह हो सकता हैं कि उनकी रुचि इसमें नहीं हैं । और अगर उनकी रुचि नहीं हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए । सचिन तेदुलकर और रेखा दोनों ही २०१२ में सदन में मनोनीत हुए थे । जिसके बाद करीब ३४८ दिनोें में सचिन सिर्फ २३ दिन और रेखा मात्र १८ दिन ही सदन में रहे । अब हाल ही में भी मानसून सत्र में भी दोनों उपस्थित नहीं रहे हैं । वहीं पिछले बजट सेशन ३१-१-२०१७ से ९-२-२०१७ में भी दोनों सिर्फ एक एक दिन सदन में रहे । गौरतलब है कि इस समय राज्यसभा में १२ मनोनीत सदस्य हैं जिनमें सचिन तेंदुलकर, रेखा, अनु, आगा, संभाजी छत्रपति, स्वप्न दासगुप्ता, रुपा गांगुली नरेन्द्र जाधव, एमसी मैरीकॉम, के पारासरन, गोपी सुरेश, सुब्रमण्यन स्वामी और केटीएस तुलसी शामिल हैं ।

Related posts

राजोरी में सेना की गोलीबारी में दो स्थानीय नागरिकों की मौत

aapnugujarat

1 MLA, nearly 12 councillors quits TMC joins BJP

aapnugujarat

દારૂલ ઉલૂમમાં ભણતા બાંગ્લાદેશી વિદ્યાર્થીઓને એક મહિનામાં ભારત છોડવાની ધમકી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1