Aapnu Gujarat
राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन करेगी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन करेगी । इसमें आने वाला सभी खर्च भी राज्य सरकार की ही तरफ से उठाया जाएगा । यह नई पहल यूपी सरकार ने गरीब परीवारों की लड़कियों की शादी करने के लिए शुरु करने जा रही हैं । पहले जहां इस योजना के तहत लाभार्थी को २० हजार रुपये का अनुदान दिया जाता था, अब सरकार ३५ हजार खर्च करेगी । राज्य सरकार की तरफ से आयोजित होने वाले इस तरह के आयोजनों में सांसद और विधायक के अलावा समाज के प्रतिष्ठित लोगों को भी बुलाया जाएगा । खास बात यह हैं कि इस योजना के तहत मिलने वाले २० हजार रुपयेे सीधे शादी करने वाली लड़की के खाते में ही जमा होंगे । इशके अलावा लड़की को सरकार की तरफ से स्मार्टफोन भी दिया जाएगा । समाज कल्याण विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया हैं । मीडिया रिपोट्‌र्स के मुताबिक विवाह कराने की जिम्मेदारी डीएम की होगी । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के पहले चरण मंे ७१४०० लड़कियों की शादी कराई जाएगी । पांच से अधिक विवाह होने पर यह समारोह क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, नगर निगम और नगरपालिका परिषद के स्तर पर आयोजित किया जाएगा । इस योजना के क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी एक विवाद कार्यक्रम समिति का गठन करेंगे । नकदी के साथ बर्तन और कपड़े भी मिलेंगे । समिति ही टेंट, विवाह संस्कार, पेयजल आदि की व्यवस्था करेगी । ३५ हजार में से २० हजार रुपये कन्या के खाते में , दस हजार से कपड़े, बिछिया, पायल, सात बर्तन, एक जोड़ी वस्त्र और स्मार्ट फोन खरीदा जाएगा । पांच हजार रुपये पंडाल आदि के लिए अधिकृत निकायों को दिया जाएगा ।

Related posts

नोटबंदी बाद अलगाववादियों की कमर तुटी :जेटली का दावा

aapnugujarat

अयोध्या केस : सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

aapnugujarat

પીએમ આવાસ : હવે કાર્પેટ વિસ્તારમાં ૩૩ ટકા વધારો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1