Aapnu Gujarat
गुजरात

उत्तरायण के दिन अच्छी हवा रहेगी

हर वर्ष उत्तरायण के दिन हवा की गति सुबह मं अच्छी रहती है और दोपहर के बाद कम हो जाती है ।
जिसकी वजह से पतंगबाजों के लिए मजा बिगड़ जाती है । लेकिन इस बार के उत्तरायण मं पतंगबाजों को मजा आएगी । मौसम विभाग ने पतंगबाजों के लिए पूर्वानुमान जताया है । उत्तरायण के दिन इस बार अच्छी हवा रहने की संभावना है । हाल मं राज्य मं ठंडी का जोर जारी है । अगले तीन दिन के बाद ठंड बढ़ जाएगी । इसके अलावा वेस्टर्न डिस्टर्बन्स की असर से राज्य मं कोहरा वाला मौसम रहेगा । गुजरात मं ठंडी मं हो रही कमी का क्रम लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा है । गत रात को राज्यभर मं औसत न्यूनतम तापमान १२ डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया । मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले ३ दिन न्यूनतम तापमान मं बदलाव होने की संभावना नहीं के बराबर है । हालांकि, इसके बाद दो दिन मं न्यूनतम तापमान २-३ डिग्री कम होने पर ठंड मं साधारण वृद्धि हो सकती है । गत रात को १२.५ डिग्री के साथ नलिया मं सबसे कम तापमान दर्ज किया गया । नलिया के औसत न्यूनतम तापमान मं चार दिन मं १० डिग्री वृद्धि दर्ज की गई है । अहमदाबाद मं १६.७ डिग्री के साथ औसत न्यूनतम तापमान मं सामान्य की अपेक्षा चार डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई ।
अगले ३ तीन अहमदाबाद मं औसत न्यूनतम तापमानो १६ डिग्री के करीब रहे ऐसी संभावना है । आज दिन के दौरान अहमदाबाद का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से ३ डिग्री बढ़कर ३०.६ डिग्री दर्ज किया गया । राजकोट मं १७.२ डिग्री के साथ औसत न्यूनतम तापमान मं सामान्य की अपेक्षा चार डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है ।

Related posts

राज्य के शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को निःशुल्क इन्टरनेट के लिए पब्लिक वाईफाई होट स्पोट प्रोजेक्ट कार्यान्वित

aapnugujarat

સાપુતારા સમર ફેસ્ટીવલ – ૨૦૧૭ને સહેલાણીઓનો જોરદાર પ્રતિસાદ

aapnugujarat

ખેડૂતને આજથી ઉનાળુ ખેતી માટે સિંચાઇ પાણી નહીં મળે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1