Aapnu Gujarat
शिक्षा

स्कूल वैन तथा रिक्शा चालक की हड़ताल खत्म

अहमदाबाद शहर में स्कूल वैन और स्कूल रिक्शाचालकों की हड़ताल अब खत्म हो गई है । अहमदाबाद शहर में स्कूल वैन और स्कूल रिक्शाचालकों द्वारा निर्णय किया गया था । हड़ताल खत्म होने से स्कूल के बच्चे और अभिभावकों को काफी राहत हुई है । हड़ताल की वजह से बड़ी संख्या में बच्चों और अभिभावकों को सुबह में और दोपहर की स्कूलों में खुद पहुंचना पड़ा था । बुधवार को स्कूल वैन और स्कूल रिक्शाचालकों द्वारा बैठकें आयोजित करने के बाद हड़ताल करने का निर्णय लिया गया था जिसकी वजह से गुरुवार और शुक्रवार को अहमदाबाद शहर में स्कूलों पर अंधाधुंध खड़ा हो जाए ऐसे संकेत दिखाई दे रहे है ।
शहर के निकोल क्षेत्र में स्थित पंचामृत स्कूल की चालू वैन से तीन बच्चे गिर जाने की गंभीर दुर्घटना के बाद अहमदाबाद आरटीओ प्रशासन जैसे सक्रिय हो गया हो और शहर के साबरमती, चांदखेडा, भूयंगदेव, निकोल और वस्त्राल सहित के क्षेत्रों में ड्राइव चलाकर स्कूल वैन का काफी सख्ती से चेकिंग शुरू की गई थी । जिसमें अधिकतर स्कूल वैन में आरटीओ नियमों और कानूनी प्रावधानों का भंग हुए होने का सामने आने पर ४५ से ज्यादा स्कूल वैन जब्त की गई थी ।

Related posts

नीट परीक्षा : गुजराती माध्यम के विद्यार्थियों को अन्याय : गुजरात हाईकोर्ट में तत्काल याचिका

aapnugujarat

स्कुलों में सीसीटीवी लगाने पीआईएल में सरकार को नोटिस

aapnugujarat

शाला प्रवेशोत्सव २३ से २५ जून के दौरान आयोजित होगी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1