Aapnu Gujarat
शिक्षा

नीट परीक्षा में गुजराती माध्यम के विद्यार्थियों को अन्याय होगा :केन्द्र और राज्य को हाईकोर्ट का नोटिस

नैशनल एलिजीबिलीटी कम एऩ्ट्रन्स टेस्ट (एनईईटी-नीट) की हाल ही में ली गइ परीक्षा में गुजराती माध्यम के विद्यार्थियों को अन्याय हुआ होने का मुद्दा उपस्थित कर एक अरजन्ट रिट अर्जी गुजरात हाईकोर्ट में दाखिल हुई थी । जिसमें आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केन्द्र और राज्य सरकार समेत के संबंधितों को कारणदर्शक नोटिस जारी की हैं  और आगे की जांच जून महीने में रखी गई हैं । सीबीएसई (सेन्ट्रल बोर्ड) द्वारा ७ मई के दिन ली गइ नीट की परीक्षा में गुजरात के विद्यार्थियों को भारी अन्याय हुआ है । क्योंकि उनकी परीक्षा में गुजराती और अंग्रेजी माध्यम में पूछे गए सवाल अलग अलग थे । इतना ही नहीं अंग्रेजी माध्यम से अधिक गुजराती माध्यम का पेपर मुश्किल था । जिसके कारण गुजराती माध्यम के विद्यार्थियों को इस परीक्षा में काफी अन्याय हुआ है । विद्यार्थियों को समान मौका और एक समान ट्रिटमेन्ट के सत्ताधिकारियों के दावे नीट की परीक्षा में गलत साबित हो गए है । सत्ताधिकारियों के भेदभाव वाले रवैये के कारण गुजराती माध्यम के विद्यार्थियों के परिणाम पर गंभीर असर होने की संभावना है । और इसके तहत होने वाले पीजी मेडिकल और डेन्टल के प्रवेश प्रक्रिया में भी गुजराती माध्यम के विद्यार्थियों को अन्याय होने की संभावना है । हाईकोर्ट में इस मामले में सत्ताधिकारियों को आवश्यक आदेश करने चाहिए । अर्जीकर्ता की पेशकश सुनने के बाद हाईकोर्ट ने उपरोक्त नोटिस दी हैं और आगे की सुनवाई जून महीने में रखी हैं।

Related posts

મુખ્યમંત્રીશ્રી એપ્રેન્ટીસશીપ યોજના હેઠળ પંચમહાલ જિલ્લામાં ૩૦૦૦ તાલીમાર્થીઓની ભરતી કરાશે

aapnugujarat

મેડિકલમાં પ્રવેશ લેવા માટેના ડોમિસાઇલ નિયમને બહાલી

aapnugujarat

રાજ્યભરમાં આઠમાં ગુણોત્સવ અભિયાનની વિધિવત શરૂઆત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1