Aapnu Gujarat
व्यापार

टिकटॉक के जरिए ऑनलाइन बाजार में दांव लगाना चाहती है वॉलमार्ट

वॉलमार्ट बेशक दुनिया की सबसे बड़ी रिटलेर कंपनी है लेकिन अमेजन के ऑनलाइन दबदबे को तोड़ने के इसके प्रयास विफल रहे हैं। क्या इसका जवाब तेजी से बढ़ती तीन साल पुरानी वीडियो ऐप टिकटॉक है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार की बिक्री चाहता है। टिकटॉक की मालिक चीन की कंपनी बाइटडांस है और ट्रंप प्रशासन का दावा है कि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है। हालांकि, टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार के अधिग्रहण की दौड़ में कई कंपनियां हैं, लेकिन प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट के साथ वॉलमार्ट को इस दौड़ में आगे जाना जा रहा है। टिकटॉक का ई-कॉमर्स कारोबार आज काफी छोटा है लेकिन इसके अमेरिका में प्रयोगकर्ताओं की संख्या 10 करोड़ है जो देश की आबादी का करीब एक-तिहाई है। इनमें से काफी खरीदार युवा हैं और उन तक परंपरागत मीडिया और विज्ञापनों के जरिए नहीं पहुंचा जा सकता। विभिन्न ब्रांड के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस बनाने वाली वीटैक्स के मुख्य रणनीति अधिकारी अमित शाह ने कहा, ‘‘वॉलमार्ट या अमेजन के भविष्य के ग्राहक वे होंगे, जो टिकटॉक पेशकश करेगी।” हालांकि, विश्लेषक एक बात को लेकर आशान्वित हैं, टिकटॉक की मदद से वॉलमार्ट ऑनलाइन शॉपिंग बाजार में अपनी पैठ बना सकती है। उनका मानना है कि वॉलमार्ट अपने लॉजिस्टिक्स तथा फुलफिलमेंट क्षेत्र में दबदबे तथा प्रौद्योगिकी के मोर्चे पर माइक्रोसॉफ्ट की मदद से ऑनलाइन बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत कर सकती है।

Related posts

બ્રોકરેજિસ માટે સસ્તું ફન્ડિંગ બંધ થશે

aapnugujarat

मोबाइल डेटा के बाद ब्रॉडबैंड बाजार में होगी जोरदार टक्कर

aapnugujarat

अप्रैल-मई में रत्न, आभूषण निर्यात 82.31 प्रतिशत घटकर 4,328.54 करोड़ रुपये पर

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1