Aapnu Gujarat
अंतरराष्ट्रीय समाचार

अमेरिका का बदला इतिहास

अमेरिका में सीनेट ने जनरल चार्ल्स ब्राउन जूनियर की वायु सेना के चीफ ऑफ स्टाफ पद पर नियुक्ति की सर्वसम्मति से पुष्टि कर दी जिससे वह देश की सैन्य सेवाओं में से एक का नेतृत्व करने वाले पहले अश्वेत अधिकारी बन गए हैं। उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने सीनेट में मतदान की अध्यक्षता की। ब्राउन के नाम पर शून्य के मुकाबले 98 मतों से पुष्टि की गई। पेंस ने इस क्षण को ‘‘ऐतिहासिक’’ बताया।
यह मतदान ऐसे समय में हुआ है जब ट्रम्प प्रशासन मिनियापोलिस में पुलिस हिरासत में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद उमड़े जन आक्रोश का सामना कर रहा है। ब्राउन हाल ही में अमेरिका प्रशांत वायु सेना के कमांडर रह चुके हैं। वह लड़ाकू पायलट हैं और उनके पास 2,900 घंटे से अधिक समय तक विमान उड़ाने का अनुभव है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें अपने जीवन में नस्लीय भेदभाव से निपटने और श्वेतों के वर्चस्व वाले समाज में अपने लिए जगह बनाने के संघर्ष के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं वायु सेना में अपने करियर के बारे में सोच रहा हूं जहां अपने स्क्वाड्रन में मैं इकलौता अफ्रीकी अमेरिकी था या एक वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर कमरे में अकेला अफ्रीकी अमेरिकी था।’’ ब्राउन 1984 में वायु सेना में शामिल हुए।

Related posts

North Korea appears to have held military parade to mark 75th founding anniversary of its ruling Workers’ Party

editor

ભારતને સંપૂર્ણપણે બદલવા દિનરાત કામો કરી રહ્યા છે : ટ્રમ્પ સાથે મોદીની સફળ વાતચીત

aapnugujarat

सिनसिनाटी में गोलीबारी की अलग अलग घटनाओं में 8 लोगों की मौत

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1