Aapnu Gujarat
ताजा खबरराष्ट्रीय

६१ सैलानियों से भरी नाव गोदावरी नदी में पलटी, ११ लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी में एक नौका के पलट जाने से करीब ११ लोगों की मौत हो गई है । नाव में ६१ लोग सवार थे । ३० सदस्यीय एनडीआरएफ की दो टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं । २३ लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है । मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने जिले के सभी उपलब्ध मंत्रियों को घटना स्थल पर बचाव कायोर्ं की निगरानी करने का आदेश दिया है । साथ ही सीएम ने मृतकों के परिवारों को १० लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है । नदी पिछले कुछ दिनों से उफान पर है । जब यह हादसा हुआ तब नदी में बाढ़ आई हुई थी । नौका पर करीब ६१ लोग सवार थे, जिनमें चालक दल के करीब ११ सदस्य भी शामिल हैं । सूत्रों ने बताया कि नौका कच्चुलुरु के पास पलट गई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी नौका हादसे पर गहरा दुख जताया है । उन्होंने ट्‌वीट कर कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं । मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौतम सवांग और मुख्य सचिव एल.वी. सुब्रमण्यम को बचाव कायोर्ं की बारीकी से निगरानी करने और समय-समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है । उन्होंने अधिकारियों को पर्यटकों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ से अतिरिक्त बल तैनात करने का निर्देश दिया । अधिकारियों को इस क्षेत्र में सभी नौका विहार सेवाओं को तत्काल निलंबित करने का भी सीएम ने निर्देश दिया है । मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद, पुलिस प्रमुख ने भारतीय नौसेना अधिकारियों से नाव दुर्घटना स्थल के लिए एक हेलिकॉप्टर तैनात करने के लिए सहायता मांगी है । उधर, राज्य के मुख्य सचिव एल वी सुब्रह्मण्यम ने पूर्वी गोदावरी के जिला कलेक्टर मुरलीधर रेड्डी से बात की और घटना के बारे में जानकारी ली है । उधर, राज्य के पर्यटन मंत्री अवंती श्रीनिवास राव ने इस हादसे पर दुख जताया है । इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस नाव (रॉयल वशिष्ठ) के पास विभाग से कोई लाइसेंस नहीं था । पर्यटन मंत्री ने कहा कि इस बारे में गहन जांच होगी ।

Related posts

રેપો અને રિવર્સ રેપોરેટમાં ઘટાડો : લોન સસ્તી થશે

aapnugujarat

कृषि कानून के खिलाफ बोले पंजाब सीएम : मैं अपनी सरकार के बर्खास्त होने से नहीं डरता

editor

નેપાળની આડોડાઈ, ડેમનું કામ અટકાવ્યું

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1