Aapnu Gujarat
ताजा खबरराष्ट्रीय

योगी आदित्यनाथ के बाद शिवराज तोड़ेंगे अंधविश्वास : अशोक नगर जाएंगे जहां जाने से सीएम कतराते रहे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा को लेकर पिछले २९ साल से चले आ रहे अंधविश्वास को तोड़ने के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसी तरह का अंधविश्वास तोड़़ने जा रहे हैं । शिवराज ने घोषणा की है कि वह अशोक नगर जाएंगे जहां जाने से राज्य के अब तक के सीएम कतराते रहे है । बता दें, पिछले दिनों दिल्ली मेट्रो के उद्धाटन समारोह में हिस्सा लेकर योगी आदित्यनाथ ने उस मिथक को तोड़ दिया था जिसमें यह कहा जाता था कि जो भी सीएम नोएडा जाता है, उसे कुर्सी से हाथ धोना पड़ता है । योगी के इस साहसिक कदम की पीएम नरेंद्र मोदी ने भी प्रशंसा की थी । योगी के बाद अब शिवराज भी अशोक नगर के अंधविश्वास को तोड़ने जा रहे हैं ।
ऐसा माना जाता है कि मध्य प्रदेश का जो भी मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के दौरान अशोक नगर जिला मुख्यालय की यात्रा करता है, उसे कुर्सी छोड़ना पड़ता है । राज्य के कई ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्हें अशोक नगर जिला मुख्यालय की यात्रा के बाद पद छोड़ना पड़ा । इससे इस अंधविश्वास को बढ़ावा मिला । मंगलवार को अशोक नगर जिले के पिपराई कस्बे की यात्रा के दौरान चौहान ने घोषणा की कि वह अंधविश्वासी नहीं है और जल्द ही यात्रा पर अशोक नगर से जुड़े मिथक को तोड़ेगे । उन्होंने कहा, मैं किसी गलतफहमी में विश्वास नहीं करता हूं और मैं अंधविश्वासी नहीं हूं । मैं इस मिथक को जल्द ही तोडूंगा और निश्चित रूप से अशोक नगर की यात्रा करूंगा ।

Related posts

ગૂગલ, ફેસબૂક પર એડ્‌ આપનારા પક્ષોમાં ભાજપ નંબર-૧

aapnugujarat

Pakistan is a hub of terrorism, spreading lies on Kashmir : India to UN

aapnugujarat

पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कांग्रेस का आंतरिक मामला, असली लड़ाई भाजपा से : खड़गे

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1