Aapnu Gujarat
गुजरात

जीएसटी के चलते टेक्स टाइल सेक्टर को नुकसान

गुजरात विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा देर नही है । जीएसटी को लेकर अब भी गुजरात के बहुत से इलाको में व्यापारियों में नाराजगी दिख रही है । जीएसटी के चलते टेक्सटाइल क्षेत्रो को खराब असर हुई है । गुजरात के बहुत से इलाको में हररोज करोड़ो का नुकसान हो रहा है । मिली जानकारी के मुताबिक जीएसटी के कारण मजुरा, उधना, चौर्यासी, कांमरेज में सबसे अधिक असर हुई है । मिली जानकारी के मुताबिक प्रोसेसिंग युनिट में हररोज २०० करोड़ का नुकसान हो रहा है । टेक्सटाइल कारोबारियों के हररोज ९० करोड़ का नुकसान हो रहा है । टेक्सटाइल मार्केट की बात की जाए तो रींग रोड़, सहारा दरवाजा, सरोली में बड़ी संख्या में मार्केट है । फेबरीक की बिक्री में ३० फीसदी की कमी दिखी गई है । एक लोकप्रिय अखबार ने जीएसटी के चलते टेक्सटाइल क्षेत्रो को हुए नुकसान के बारे में जानकारी प्रकाशित की है । इसमें बताया गया है कि टेक्सटाइल दुकानो की संख्या ७०००० के आसपास है । दुसरी और पावरलुम युनिट की संख्या ३०००० के आसपास है । इसी तरह पावरलुम की मशीन की संख्या ६.५० लाख के आसपास है । पावरलुम सेक्टर में काम करने वाले वर्करो की संख्या ६ लाख से ज्यादा है । टेक्सटाइल प्रोसेसिंग संख्या ४०० से अधिक है । प्रोसेसिंग युनिट में काम करने वाले वर्करो की संख्या २ लाख है । टेक्सटाइल मार्केट में काम करने वाले वर्करो की संख्या २.५ लाख के आसपास की है । आंकड़े बताते है कि फिनीस्ड फेबरिक का वार्षिक उत्पादन ३५००० करोड़ का आसपास का है । पांडेसरा, उधना, कतार गाम, वैद रोड़, बालरोली जैसे इलाको में स्क्रेप्ट के रुप में हररोज ३०० लुम बेचे जा रहे है । स्थिति दर्शाती है कि टेक्सटाइल सेक्टर को बड़ा नुकसान हुआ है । जीएसटी के चलते टेक्सटाइल क्षेत्र मुश्किल में है तब बीजेपी ने कहा है कि चुनाव पर लोगो की नाराजगी कोई असर नहीं होगीं । पोलिस्टर फेबरीक में मैन्युफेचरिंग हर रोज ४ करोड़ मीटर से घटकर १.५ करोड़ हो चुका है ।

Related posts

भाजपा सरकार में सीएम और प्रदेश अध्यक्ष कठपूतली : शक्तिसिंह 

aapnugujarat

મ્યુનિ.ને૨૬ દિનમાં કરવેરા પેટે ૧૪૯.૦૬ કરોડ આવક થઈ

aapnugujarat

સરકાર ખેડૂત પાસે એક લાખ મેટ્રિક ટન મગફળી ખરીદશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1