Aapnu Gujarat
खेल-कूद

सीएसी की आज बैठक  होगी : शास्त्री रेस में आगे

टीम इंडिया के मुख्य कोच के चयन की प्रक्रिया अब लगभग अंतिम चरण में प्रवेश कर गई है । आज मुंबई में क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी (सीएसी) उम्मीदवारों की जांच-परख के लिए बैठक करेगी । इस रेस में रवि शास्त्री का नाम सबसे आगे माना जा रहा है । अब तक मुख्य कोच के पद के लिए बीसीसीआई को १० आवेदन मिले है । रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस, डोडा गणेश, लालचंद राजपूत, लांस क्लूजनर, राकेश शर्मा (ओमान नैशनल टीम कोच), फिल सिमंस और उपेंद्र ब्रह्मचारी (इंजीनियर, क्रिकेट का बैंकग्राउंड नहीं) ने इस पद के लिए आवेदन किया है । ऐसा पता चला है कि सीएसी इन १० में से ६ का इंटरव्यू करेगी । सूत्रों के मुताबिक ६ लोगों में शास्त्री, सहवाग, मूडी, सिमंस, पायबस और राजपूत के नाम शामिल है । क्लूजनर को स्टैंड-बाइ के तौर पर रखा गया है, लेकिन उनके चुनाव की संभावना कम ही है । वेस्ट इंडीज के साथ सीरीज से पहले कप्तान विराट कोहली से कथित अनबन की वजह से अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद से ही मुख्य कोच का पद खाली है । नए कोच से दो साल का अनुबंध भी किया जाएगा । शुरूआत में शास्त्री ने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया था, लेकिन जब बीसीसीआई ने आवेदन स्वीकार करने की तारीख ९ जुलाई तक बढ़ा दी, तो उन्होंने भी इस पद के लिए अप्लाई किया । फिलहाल रवि शास्त्री को इस पद की रेस में सबसे आगे समझा जा रहा है । रवि शास्त्री के विराट के साथ रिश्ते अच्छे समझे जाते हैं । इसके अलावा टीम इंडिया के डायरेक्टर के उनके कार्यकाल के दौरान भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा । हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस मसले पर सौरभ गांगुली की राय क्या होगी । गांगुली सीएसी के सदस्य हैं और पिछले साल शास्त्री के साथ टीम कोच को लेकर हुआ उनका विवाद भी जगजाहिर है । दूसरी तगड़ी दावेदारी वीरेंद्र सहवाग की है । क्रिकेट में अपने प्रदर्शन को लेकर सहवाग जीनियस नजर आते हैं लेकिन कोचिंग की क्षमताओं को लेकर उन्हें अभी खुद को साबित करने की जरूरत है । सहवाग आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर रहे हैं हालांकि टीम का रिजल्ट अपेक्षा के मुताबिक नहीं दिखा ।

Related posts

સનરાઇઝ હૈદરાબાદ-દિલ્હી ડેરડેવિલ્સ વચ્ચે જંગ

aapnugujarat

હાર્દિક અને રાહુલ ઉપર બે મેચ માટે પ્રતિબંધનું સૂચન

aapnugujarat

कोहली, रोहित का आईसीसी वनडे रैंकिंग में दबदबा कायम

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1