Aapnu Gujarat
राष्ट्रीय

उदित राज का ईवीएम पर सवाल : भाजपा का वोट शेयर घटा तो सीटें कैसे बढ़ीं

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद एनडीए के नेता शुक्रवार को बैठक करने वाले हैं। वहीं, विपक्ष ने अपनी हार का ठीकरा इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर फोड़ना शुरू कर दिया है। राहुल गांधी ने ईवीएम को मोदी वोटिंग मशीन करार दिया है। वहीं, एक बार फिर उदित राज ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं। उदित राज ने एक वीडियो शेयर कर कहा, भाजपा का पांच प्रतिशत वोट शेयर घटा है तो उसकी सीटें कैसे बढ़ी?
उदित राज ने ट्वीट में कहा, ‘भाजपा का बिहार में वोट शेयर 5 प्रतिशत गिरा है तो सीटें कैसे बढ़ीं? राजद का वोट शेयर 5 प्रतिशत बढ़ा लेकिन सीटें कम हुईं। भाजपा का वोट बैंक कम है, ज्यादा से ज्यादा 15 सीटें आनी थीं। ग्रामीण इलाके में ज्यादातर एनडीए जीती है जबकि इनका शहरी बेस है। ईवीएम में सेटिंग हुई है’।
इससे पहले मंगलवार (10 नवंबर) मतगणना के दिन भी उदित राज ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए थे। उदित राज ने कहा, ‘जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नहीं की जा सकती? अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या ट्रंप हार सकते थे?’

Related posts

धारा 370 को लेकर बोले उमर – यह राज्य की जनता के साथ पूरी तरह विश्वासघात

aapnugujarat

सरकार की मंजूरी : विश्व की सबसे ऊंची और भव्य प्रतिमा होगी भगवान राम!

aapnugujarat

પીએનબી ફ્રોડ : મેહુલ ચોક્સી સામે રેડકોર્નર નોટિસ જારી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1