Aapnu Gujarat
खेल-कूद

स्टोक्स चुने गए बीबीसी स्पोटर्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर

हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी बेन स्टोक्स को बीबीसी स्पोट्र्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईअर चुना गया है। स्टोक्स 2005 के बाद यह सम्मान पाने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं। साल 2005 में हरफनमौला एंड्रयू फ्लिंटॉफ को यह पुरस्कार मिला था। अब स्टोक्स को यह सम्मान मिला है। स्टोक्स ने अपने शानदार खेल से इंग्लैंड को पहली बार विश्व चैम्पियन बनाने में अहम योगदान दिया था। प्रंसेस रॉयल और मैनचेस्टर युनाइटेड तथा स्कॉटलैंड के पूर्व फुटबाल स्टार डेनिस लॉ ने स्टोक्स को यह पुरस्कार प्रदान दिया।
इस अवसर पर स्टोक्स ने कहा “यह एक व्यक्तिगत पुरस्कार है लेकिन यह एक टीम स्पोर्ट है। आपके लिए सबसे बड़ा पल अपने साथियों के साथ बैक रूम में शानदार पल बिताना होता है। इनसे ही महान पल बनते हैं। 2 साल पहले मैं मुश्किलों से गुजर रहा था और उस समय कई लोगों में मेरी मदद की थी। मैं आप सबके बगैर कुछ नहीं। आपका धन्यवाद।” स्टोक्स से पहले यह पुरस्कार एंडी मरे, जॉनी विल्किंसन और स्टीव रेडग्रेव ने जीते थे।

Related posts

धोनी के पास अभी भी क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ : कैफ

editor

टीम इंडिया के कोच के लिए 6 नाम शॉर्टलिस्ट, 16 अगस्त को इंटरव्यू

aapnugujarat

मौका मिले तो वनडे में चार नंबर पर कर सकता हूं बल्लेबाजी : पुजारा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1