Aapnu Gujarat
अंतरराष्ट्रीय समाचार

कैमरून में सड़क हादसा : 53 लोगों की मौत

मध्य अफ्रीका के पश्चिमि कैमरून में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 53 लोगों की मौत हो गई और करीब 21 लोग घायल हो गए। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
बता दें, ये हादसा बुधवार को सांतचोउ गांव के पास हुआ था। यहां एक ईंधन से भरी ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर लगने की वजह से बस में आग लग गई। इस दौरान बस में सवार 53 लोगों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक 70 सीटों वाली बस पश्चिमी शहर फोउम्बान से राजधानी याउंदे आ रही थी, उसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ। वहीं, इलाके के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी अबसलाम मोनोनो ने कहा, 70 सीटों वाली बस पश्चिमी शहर फोउम्बान से राजधानी याउंदे आ रही थी, तभी शनिवार- रविवार की दरम्यानी रात दो बजे सड़क पर आ रहे लोगों की भीड़ को बचाने के चक्कर में ट्रक से टकरा गई। उन्होंने कहा, बस में सवार अधिकतर यात्री या तो नया साल मनाने अपने परिवार के साथ जा रहे थे या क्रिसमस मनाकर लौट रहे थे या कारोबारी थे जो नए साल के उपहारों को पहुंचाने जा रहे थे। हादसे के बाद गांव के लोग बस में सवार 60 से अधिक यात्रियों की मदद के लिए पहुंचे।

Related posts

Taliban mortars attack at busy market in Afghanistan’s northern Faryab, 14 died, 30 injured

aapnugujarat

13 सितंबर को मुजफ्फराबाद में बड़ा जलसा : पीएम खान

aapnugujarat

अमेरिका की सख्ती से चीन के करीब जाएगा पाकिस्तान

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1