Aapnu Gujarat
व्यापार

सोने के दाम में अच्छी-खासी तेजी

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने एवं चांदी की कीमतों में अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 385 रुपये की बढ़त के साथ 49,624 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले सत्र में सोने का बंद भाव 49,239 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में चांदी की कीमत 1,102 रुपये की भारी बढ़ोत्तरी के साथ 66,954 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में यानी बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत 65,852 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी के मूल्य में बढ़ोत्तरी से भारतीय बाजार में मूल्यवान धातुओं की कीमतों पर असर पड़ा। वैश्विक स्तर पर सोने का मूल्य बढ़त के साथ 1,878 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दूसरी ओर, चांदी की कीमत 25.80 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

Related posts

નિરવ મોદીની ૧૨૫ પેઇન્ટિંગ ઉપર પીએનબીની નજર

aapnugujarat

પીએસયુ વિમા કંપનીઓને ૪૦૦૦ કરોડ મળી શકે છે

aapnugujarat

Sensex closes with drop of 289.13 points and Nifty closes at 11085.40

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1