Aapnu Gujarat
राष्ट्रीय

करनाह में पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन

पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। इस दौरान सीमा पार से छोटे और बड़े हथियारों से गोलाबारी की, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया। वहीं बालाकोट के बाद पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के करनाह और तंगधार में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया, जिसमें छह नागरिक घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान की इस हरकत का सेना माकूल जवाब दे रही है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान सेना ने छोटे हथियारों और मोर्टार से गोलीबारी की। इस दौरान रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया। करनाह में पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलाबारी में घायल हुए नागरिकों की पहचान शम्सपोरा के मोहम्मद आरिफ, बागबला काछदियान के मोहम्मद याकूब और काचदियान के सैयद रफाकत के रूप में हुई है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बीच सेना के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने उड़ी में भी एलओसी पर संघर्षविराम का भी उल्लंघन किया है। उड़ी के बोनियार सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों और मोर्टार के गोले दागे।

Related posts

राहुल पर पीएम मोदी का निशाना – बाबा साहेब से ज्यादा भोले बाबा याद आ रहे

aapnugujarat

હાલ મોટી સંખ્યામાં યુવાનો અલકાયદા સાથે જોડાયા

aapnugujarat

उद्धव ठाकरे बोले – ‘सीबीआई, ईडी का डर किसको दिखाते हो

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1