Aapnu Gujarat
राष्ट्रीय

मुझे भगवा रंग में रंगना चाहती बीजेपी : रजनीकांत

तमिल कवि और संत तिरुवल्लुवर को बीजेपी द्वारा भगवा वस्त्र में दिखाए जाने पर राजनीति तेज हो गई है । सुपरस्टार रजनीकांत ने भी अब इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है । अकसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते देखे गए रजनीकांत ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी मुझे भी लंबे समय से भगवा रंग में रंगने की कोशिश कर रही है । उन्होंने कहा, बीजेपी मुझे भी तिरुवल्लुवर की तरह भगवा रंद में रंगना चाहती है, मगर मैं उनके जाल में फंसने वाला नहीं हूं । उन्होंने कहा कि मैं खुद तय करूंगा कि मुझे कौन सी पार्टी जोइन करनी है । बेवजह मुझे भगवा रंग में न रंगा जाए । बता दें कि तमिलनाडु में २०२१ में विधानसभा चुनाव है । उससे ठीक पहले रजनीकांत के ये तेवर बीजेपी की चिंता बढ़ा सकते है । दरअसल पिछले हफ्ते बैंकॉक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने तमिल कवि तिरुवल्लुवर पर एक किताब का विमोचन किया । इसके बाद पार्टी की तमिलनाडु इकाई ने एक प्रख्यात कवि की तस्वीर ट्‌वीट की जिसमें उन्हें भगवा वस्त्रों में दिखाया गया था । इसी तस्वीर को लेकर बीजेपी और स्टालिन के नेतृत्व वालपी डीएमके के बीच विवाद शुरू हो गया । भगवाकरण से जुडे इस विवाद में शुक्रवार को रजनीकांत भी कूद गए और उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी उन्हें भी भगवा रंग में रंगना चाहती है । रजनीकांत ने अपने घर के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए लोगो से अपील की कि अयोध्या विवाद पर जो भी फैसला आए, सभी उसका सम्मान करें और शांति बनाए रखें । अयोध्या मामले पर १७ नवंबर से पहले किसी भी दिन फाइनल फैसला आ सकता है ।

Related posts

CDS की नियुक्ति की चल रही है प्रक्रिया : RAJNATH SINGH

aapnugujarat

सिख फॉर जस्टिस पर प्रतिबंध, पंजाब सीएम ने किया समर्थन

aapnugujarat

पुणे दीवार हादसा: फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख देने का किया ऐलान

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1