Aapnu Gujarat
व्यापार

एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ०.७५ % तक घटाई ब्याज दर

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने पास इस समय कैश ज्यादा होने और ब्याज दरों में गिरावट का हवाला देते हुए अलग-अलग मच्योरिटी की डिपॉजिट्‌स पर ब्याज दर में कटौती की है । बैंक ने कहा है कि नई ब्याज दरें १ अगस्त, २०१९ से लागू होंगी । एसबीआई ने सोमवार को बयान में कहा कि शॉर्ट टर्म की १७९ दिन की एफडी पर ब्याज दर में ०.५ से ०.७५ प्रतिशत की कटौती की गई है । इसी तरह लॉन्ग टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट पर रीटेल सेगमेंट में ब्याज दर में ०.२० और बल्क सेगमेंट में ०.३५ फीसदी की कटौती की गई है ।
देश के इस सबसे बड़े बैंक ने दो करोड़ रुपये और उससे ऊपर की डिपॉजिट पर भी ब्याज दर में कटौती की है । एसबीआई द्वारा डिपॉजिट पर ब्याज दरों का घटाया जाना एफडी निवेशकों के लिए बुरी खबर है । सरकार ने एनपीएस, किसान विकास पत्र और पीपीएफ जैसी छोटी बचत स्कीमों पर भी ब्याज दर घटा दी । जून में १० बेसिस पॉइंट्‌स की कटौती का ऐलान किया गया था । उधर, जून में आरबीआई द्वारा रीपो रेट में कटौती के बाद बैंकों ने एफडी पर ब्याज दर घटाना शुरू कर दिया ।

Related posts

મોદી સરકારના કાર્યકાળમાં વિદેશી મુદ્રા ભંડાર ૬૩ અબજ ડોલર વધ્યો

aapnugujarat

રોકડ કટોકટી : ૫૦૦ રૂપિયાની નોટની પ્રિન્ટિંગ અનેક ગણી થઈ

aapnugujarat

મુકેશ અંબાણીની સંપત્તિ એક વર્ષમાં ૮૯ હજાર કરોડ રૂપિયા વધી..!!

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1