Aapnu Gujarat
खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से हराया

आईसीसी विश्व कप में कुल 26 मैच खेले जा चुके हैं। गुरुवार (20 जून) को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में हुआ और रनों की बारिश देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 381 रन बनाए जवाब में बांग्लादेश की टीम आठ विकेट पर 333 रन बना सकी। इस मैच में जीत दर्जकर ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर प्वॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया है।
न्यूजीलैंड के खाते में 9 प्वॉइंट्स हैं और टीम फिलहाल दूसरे पायदान पर है। टॉप चार टीमों में न्यूजीलैंड और भारत ऐसी टीमें जिनके खाते में अभी तक एक भी हार नहीं आई है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अपना एक-एक मैच हार चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, जबकि इंग्लैंड को पाकिस्तान ने हराया था। टॉप की चार टीमों का सेमीफाइनल में फिलहाल पहुंचना तय नजर आ रहा है। आखिरी की छह टीमों को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बाकी सभी मैच जीतने होंगे और बाकी टीमों के रिजल्ट पर भी नजर बनाए रखनी होगी।

Related posts

मुश्किल है कोच की भूमिका निभाना :पुलेला गोपीचंद

aapnugujarat

ઘોઘારી પ્રિમિયર લીગ સંપન્ન

aapnugujarat

इस बार मैं जानती हूं कि मुझे ओलिंपिक से क्या हासिल करना है : साक्षी मलिक

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1