Aapnu Gujarat
गुजरात

मोदी की गुजरात दौरे को लेकर तैयारियां

लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बाकी है तब भाजपा ने चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब २३ अगस्त को गुजरात पहुंच रहे है । मोदी पहले २० जुलाई को गुजरात पहुंचनेवाले थे लेकिन वलसाड और जूनागढ़ में भारी बारिश की वजह से उनकी उस समय में मुलाकात को स्थगित कर दिया गया था । अब २३ अगस्त को गुजरात पहुंचेंगे । यह दौरे के दौरान मोदी भाजपा के टोप के नेताओं के साथ उच्चस्तरीय बैठक आयोजित करेंगे । वह सितम्बर महीने में अपने जन्म दिवस पर राज्य की मुलाकात में फिर से आ सकते है ।इसके बाद अक्टूबर महीने में भी एक या दो बार गुजरात में आ सकते है । राजनीतिक सर्कल में अधिकतर लोग मान रहे है कि मोदी का यह दौरा चुनाव को लेकर काफी महत्वपूर्ण बन गया है । लोगों के बीच जाने के लिए तैयार है । मोदी आक्रामक चुनाव प्रचार करने की योजना है । लोगों के अभिप्राय को समझने का भी वह प्रयास करेंगे । २३ अगस्त को मोदी पहुंच रहे है तब उनके स्वागत को लेकर तैयारियां चल रही है । वह आवास निर्माण और प्रधानमंत्री आवास योजना में बनाये गए मकानों भी सौंपेंगे । सार्वजनिक कार्यक्रम में वलसाड में वह हिस्सा लेंगे । इस मामले में चीफ सेक्रेटरी जेएन सिंह ने कहा है कि, प्रधानमंत्री धरमपुर, कपराडा और अन्य क्षेत्रों के लिए ५०० करोड़ रुपये के पानी आपूर्ति प्रॉजेक्ट के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे । देरी से मोदी गांधीनगर पहुंचेंगे । जहां जीएफएसयु के कन्वोकेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । इसके बाद दिल्ली जाने के लिए रवाना होंगे । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है । भाजपा और कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू की गई है तब मोदी गुजरात में भाजपा के टोप नेताओं के साथ उच्चस्तरीय बैठक आयोजित करके परिस्थिति के बारे में जानकारी लेंगे । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी फिलहाल में पहुंचे थे । अमित शाह ने रथयात्रा के दौरान भी गुजरात में और विशेष करके अहमदाबाद में सक्रिय होकर एक के बाद एक बैठक आयोजित की थी ।

Related posts

फायरस्टेशन असुरक्षित पांचकूवा फायर स्टेशन की पेराफीट टूटी

aapnugujarat

मेट्रो ट्रेन के शहर में ३२ स्टेशन बनाने की तैयारी शुरु

aapnugujarat

વલસાડ બેઠક પર જે પક્ષ જીતે છે તેની જ ગાંધીનગરમાં સરકાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1