Aapnu Gujarat
ताजा खबरराष्ट्रीय

नीतीश कुमार ने दी अपने सिद्धांतों की आहुतिः मणिशंकर अय्यर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने नीतीश कुमार पर वार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने अपने सिद्धांतों की आहुति दे दी हैं । उन्होंने कहा कि नीतिश को भले ही लगता हैं कि वह पीएम मोदी को नहीं हरा सकते हैं । लेकिन हम लोग हरा सकते हैं । बता दें कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए उनको चाय वाला बुलाया था । और अब मोदी और नीतीश की जुगलबंदी पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि नीतीश ने सिद्धांतों को छोड़ दिया और पद के पीछे चले गए । उन्होंने कहा कि अगर वह भ्रष्टाचार के लिए गठबंधन छोड़ते तो समझ में आता हैं । पर वह भ्रष्टाचार नहीं सह सकते मगर सांप्रदायिकता को बर्दाश्त कर सकते हैं तो नीतीश पुराने वाले नीतीश नहीं रहे । मणिशंकर अय्यर को अभी भी विपक्ष की एकजुटता पर भरोसा भरोसा है और उनका कहना है कि एक जन के जाने से कुछ भी नहीं बिगड़ा । एक आदमी छोड़ने से विपक्ष कमजोर नहीं हुआ । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं तो वह करेडिबल होंगे पहले वह इनक्रेडिबल थे । साथ ही उनका कहना हैं कि एक विश्वसनीय चेहरे को भी हराया जा सकता । हिलेरी क्लिंटन को भी हराया गया था । इसलिए लोकतंत्र में हमें मैदान में उतरना पड़ेगा और मतदाता वह तय करेगा कौन जीतेगा कौन हारेगा । बता दें कि शरद यादव ने रविवार को ही कहा था कि ७० प्रतिशत एक पक्ष और ३० प्रतिशत दूसरा पक्ष हैं । इसका मतलब हैं कि पीएम मोदी को मात्र ३० प्रतिशत वोट मिले ।अगर हम इस ७० प्रतिशत को मुकम्मल तौर पर जोड़े तो महागठबंधन होगा और अगर मुकम्मल तौर पर नहीं जोड़ा तो वह गठबंधन होगा ।

Related posts

દિલ્હીનાં મુખ્ય સચિવ અંશુ પ્રકાશ સાથ મારામારી કરવાનાં કેસમાં પ્રકાશ જરવાલ અને અમાનુતલ્લાખાનનાં જામીન ફગાવ્યાં

aapnugujarat

સરહદ ઉપર તંગદિલી વચ્ચે ઇમરાનનું શાંતિ માટે નાટક

aapnugujarat

सीएम अमरिंदर सिंह ने किसानों से मोबाइल टावरों को नुकसान न पहुंचाने की अपील की

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1