Aapnu Gujarat
व्यापार

RRR की तरह अर्थव्यवस्था भी बना रही रिकॉर्ड : पीयूष गोयल

केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था पर बात की और इस दौरान हाल ही में आई फिल्म आरआरआर का जिक्र भी किया. गोयल ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि आरआरआर फिल्म शायद इस राष्ट्र की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है और 750 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. इसी तरह, मुझे लगता है कि हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था भी एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है.’ पीयूष गोयल वित्त साल 2021-22 के लिए निर्यात का आंकड़ा 418 अरब $ पर पहुंचने को लेकर बोल रहे थे. गोयल ने वित्त साल 2021-22 के व्यापार के आंकड़े जारी करते किए. उन्होंने बताया कि पेट्भूमिकाियम उत्पादों, इंजीनियरिंग चीजओं, रत्न व ज्वेलरीों और रसायन क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन के चलते इस वर्ष राष्ट्र का चीजओं का निर्यात 418 अरब $ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2022 में राष्ट्र ने 40 अरब $ का निर्यात किया जो एक महीने में निर्यात का सर्वोच्च स्तर है. इसके पहले मार्च 2021 में 34 अरब $ का निर्यात हुआ था. वहीं, वित्त साल 2020-21 में हिंदुस्तान ने 292 अरब $ का निर्यात किया था.

बीती 23 मार्च को राष्ट्र ने 400 अरब $ के निर्यात के आंकड़े को पार कर लिया था. हिंदुस्तान ने सबसे ज्यादा निर्यात अमेरिका को किया है. इसके बाद संयुक्त अरब धनीात (यूएई), चाइना, बांग्लाराष्ट्र और नीदरलैंड रहे. निर्यात का आंकड़ा 400 अरब $ से ऊपर पहुंचने को पीएम मोदी ने एक बहुत बड़ी मौजूदि बताया था. उन्होंने कहा था कि यह आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में एक अहम मील का पत्थर है. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी का प्रभाव खामोश होने के बाद अर्थव्यवस्था में तेज सुधार देखने को मिला है.

Related posts

टोटेम इंफ्रास्ट्रकचर के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया केस

aapnugujarat

ગોલ્ડ ઇટીએફમાંથી ૭૭૩ કરોડ રૂપિયા પરત ખેંચાયા

aapnugujarat

दो दशक में 15,000 अरब डॉलर की होगी भारतीय अर्थव्यवस्था : अडानी

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1